व्यापारी के साथ हुए लूट के मामले में बस्तर पुलिस अधीक्षक ने रखा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित - एसपी, जितेन्द्र सिंह मीणा
अपराधी का नाम पता बताने वाले को बस्तर पुलिस अधीक्षक के तरफ से 10,000/- रूपये का दिया जायेगा।
पता बताने वाले का नाम रखा जायेगा गुप्त
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जगदलपुर के स्थानीय व्यापारी त्रिलोकचन्द्र सिसोदिया के साथ हुये लूट के आपराधिक वारदात में थाना बोधघाट में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के सतत मार्गदर्शन और राजपत्रित अधिकारियो के पर्यवेक्षण में अनुसंधान हेतु नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है।
मामलें में माल मुलजिम पतासाजी हेतु सरहदी राज्य उडीसा में 05 टीमें बनाकर रवाना किया गया है जो घटना और वारदात के तरीके को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जा रहा है । जगदलपुर के आदतन एवं निगरानीशुदा बदमाशों से पूछताछ की जा रही है 01 दर्जन से अधिक बदमाशों से पूछताछ किया गया है साथ ही कुछ आपराधिक जातियों और समुदायों पर भी नजर रखी जा रही है संदिग्ध स्थलों पर पुलिस द्वारा दबिश दिया जा रहा है। साथ ही ह्यूमन इंटेलिजेंस, और तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से आरोपियों के संबंध में पतासाजी की जा रही है ! साथ ही घटना के तथ्यों अथवा आरोपियों के संबंध में पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदलपुर के द्वारा 10,000/- रूपये का " ईनाम उदघोषणा " जारी किया गया है।
0 Comments