2 अगस्त से शाला खोलने के संबंध में बैठक

2 अगस्त से शाला खोलने के संबंध में बैठक


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 2 अगस्त से निर्धारित कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए शाला खोलने का आदेश दिया गया है।
इस संबंध में जिला प्रशासन बस्तर ने आस्था हाल में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का और जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक रखी गई थी। इस बैठक में शिक्षकों के सभी संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था।




इस बैठक में प्रशासन ने कर्मचारी नेताओं से इस संबंध में विचार मांगे। सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन की संभागीय महामंत्री बस्तर संभाग रविंद्र विश्वास ने कहा कि शाला संचालन हेतु प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों को और अधिकार दिए जाने चाहिए। चर्चा को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता विधु शेखर झा ने कहा कि हमारा संगठन स्कूल खोलने में अपनी सहमति व्यक्त करता है लेकिन मोहल्ला क्लास खतरा है। हम कक्षा में पढ़ाना चाहेंगे। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बच्चों के बीच 2 मीटर की अनिवार्य दूरी रखी जाए। शाला बच्चों के लिए खोलने से पहले उसे सेनीटाइज किया जाए।




प्रतिदिन सेनीटाइज किया जाना अनिवार्य हो। बिना सुरक्षा के बच्चों और शिक्षकों के जान की बाजी नहीं लगाई जा सकती। शाला ऑड इवन के आधार पर खोली जाए। कक्षा में बच्चे निर्धारित कक्षा के निर्धारित स्थान पर ही पूरे दिन बैठे। विद्यार्थियों के स्थान में परिवर्तन नहीं होना चाहिए । कालखंड के अनुसार शिक्षक बदल सकते हैं।
शैलेंद्र तिवारी जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने कहा की कोविड-19 कठिन समय में भी शिक्षकों ने नवाचार किए हैं बहुत सारे शिक्षक कोविड-टीकाकरण की लगातार ड्यूटी कर रहे हैं उन्हें राहत दी जानी चाहिए।




रमाकांत द्विवेदी अध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस ने कहा कि शिक्षकों को शाला में कार्य होने के बाद अनावश्यक ना रोका जाए।
राजेश गुप्ता अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ने कहा कि मोहल्ला क्लास पर आपत्ति है मानकों का पालन होना चाहिए कोविड-19 आदेश एसडीएम कार्यालय से जारी किए जावे।
इनके अलावा सतपाल शर्मा प्रांतीय महामंत्री छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस, आर. डी. तिवारी जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, अजय श्रीवास्तव उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, चंद्र प्रकाश देवांगन जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, एच.के. पाठक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ बस्तर जिला ने भी अपने अमूल्य सुझाव दिए।
अपर कलेक्टर अरविंद एक्का ने सभी की बातों को सुनने के पश्चात कहा कि कोविड-19  की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर कराने का प्रयास किया जावेगा। शिक्षकों ने कोविड-19 में बहुत ही अच्छा कार्य किया है। बाढ़ के वक्त भी स्वेच्छा से कार्य कर रहे हैं। शालाओं को स्थानीय स्तर से भी सेनीटाइज करने की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा। कोविड-काल में दिवंगत शिक्षकों की सहायता के संबंध में कोई शेष कार्य बचा हो तो सूचित करें उसे भी सहानुभूति पूर्वक  करने का प्रयास किया जाएगा। बच्चों की उपस्थिति के लिए बाध्य नहीं किया जाए उन्हें मोटिवेट किया जाए।
इस बैठक में अन्य कर्मचारी नेता जो प्रमुख रूप से उपस्थित थे बीएम रथ उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला बस्तर, गजेंद्र श्रीवास्तव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, संजय चौहान अध्यक्ष बकावंड छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, जेपी मौर्य जिला उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, धर्मेंद्र पटनायक सचिव राज्य कर्मचारी संघ, उमेश प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, शशीकांत मोरे ब्लॉक सचिव संयुक्त शिक्षक संघ लोहंडीगुड़ा, राहुल सिंह ठाकुर प्रांतीय संगठन सचिव संयुक्त शिक्षक संघ, सचिन कारेकर छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन, अनिल गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ।
जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने उपस्थित सभी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को इस बैठक में अपनी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी से अपेक्षा भी की कि आने वाले समय में बस्तर जिला पूर्व की भांति शिक्षा के क्षेत्र में सभी के सहयोग से बेहतर कार्य करेगा।

Post a Comment

0 Comments