मेडिकल कॉलेज के मैटरनिटी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर्स, नर्स एवं स्टाफ के साथ छेड़छाड़ व गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उतपन्न करने वाले 6 युवकों पर थाना परमा पुलिस की कार्यवाही

 

मेडिकल कॉलेज के मैटरनिटी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर्स, नर्स एवं स्टाफ के साथ छेड़छाड़ व गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उतपन्न करने वाले 6 युवकों पर थाना परमा पुलिस की कार्यवाही

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । थाना परपा अंतर्गत आज सूचना प्राप्त हुआ था कि आज सुबह 03 :30 बजे मेडिकल कॉलेज के मैटरनिटी वार्ड में कुछ लोगो द्वारा आकर ड्यूटी में तैनात डॉक्टर्स, नर्स एवं अन्य स्टाफ के साथ छेड़छाड़ कर, गाली गलौज कर, शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न किया गया है। 



घटना पर थाना परपा में आरोपी- दीपक, सनी, गौरव एवं अन्य के विरुद्ध धारा 147, 186,  294, 354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा और sdop ऐश्वर्य चंद्राकर के मार्गदर्शन में अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 



दौरान अनुसंधान के आरोपियों की पहचान भूपेंद्र यादव पिता शम्भू यादव 25 वर्ष  निवासी मोतीतालाब पारा,  02) सनी नागवानी पिता विजय नागवानी उम्र 30 वर्ष, निवासी मोती तालापारा, 03) योगेश यादव पिता अरुण यादव 25 वर्ष निवासी हिकमीपारा, 04)  पवन ठाकुर पति राम ठाकुर 27 वर्ष निवासी आसना, 05 ). दीपक कावडे पिता लक्षमण कावटे  23 वर्ष, निवासी गुरु गोविंद सिंह वार्ड, 06).  गौरव कुमार पिता निवासी बासुदेव उम्र 25 वर्ष निवासी शांति नगर वार्ड के रूप में की गई है मामले में संदेहियों द्वारा धारा सदर का अपराध घटना कारित करना पाए जाने से उक्त  6 नफर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाकर रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है मामला थाना परपा के अंतर्गत विवेचनाधीन है मामले में निष्पक्ष और विधिसंगत तौर पर कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments