सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ 74, 202 कोबरा बटालियन व डीआरजी के जवानों ने नक्सली स्मारक को किया-ध्वस्त

सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ 74, 202 कोबरा बटालियन व डीआरजी के जवानों ने नक्सली स्मारक को किया-ध्वस्त

पोलमपत्ली के पास माओवादियों के स्मारक को ब्लास्ट कर उड़ाया

छत्तीसगढ़ ( सुकमा-अरलमपल्ली ) ओम प्रकाश सिंह । सर्चिंग पर निकले जवानों ने माओवादियों के द्वारा बनाये गये स्मारक को विस्फोटक लगाकर किया ध्वस्त सुकमा जिले के अरलमपल्ली गांव के पास बनाये गये स्मारक को ब्लास्ट कर उड़ाया गया।



नक्सली स्मारक को विस्फोटक का इस्तेमाल कर किया गया ध्वस्त

सुकमा जिले के पोलमपत्ली से सर्चिंग पर निकले संयुक्त सुरक्षा बल में सीआरपीएफ 74 वीं बटालियन, 202 कोबरा बटालियन एवं सुकमा डीआरजी के जवानों शामिल थे।




प्राप्त जानकारी के अनुसार जवानों द्वारा सर्चिंग करते हुए जैसे ही अरलमपल्ली गांव के पास पहुंचे वहाँ पर माओवादियों द्वारा विशाल स्मारक बना हुआ दिखाई दिया।



जिसे जवानों द्वारा मौके पर विस्फोट लगाकर उड़ा दिया गया



इसकी पुष्टि पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दर राज पी. ने बताया कि जवानों द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा हैं। जिसका परिणाम भी हमें देखने को मिल रहा हैं सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ में मार नक्सली मारे व घायल हो रहें हैं। 



मारे गए नक्सली के शव के साथ हथियार और विस्फोटक सामाग्री भी जवानों ने प्राप्त किया हैं। आईजी ने यह भी जानकारी साझा किये हैं कि आने वाले समय बस्तर को नक्सल मुक्त करना हमारा उद्देश्य हैं।

Post a Comment

0 Comments