प्रलोभन में न आएं! मुफ्त उपहार का लालच देने वाले " फ़िशिंग " लिंकों से सावधान रहें।

प्रलोभन में न आएं! मुफ्त उपहार का लालच देने वाले " फ़िशिंग " लिंकों से सावधान रहें।

साइबर सेल द्वारा जनहित में जारी

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । नेशनल बैंक ऑफ इंडिया से मुफ्त गिफ्ट❓के लालच में न आएं। क्या आपके इनबॉक्स में ऐसे लिंक प्राप्त हो रहें हैं❓इनको क्लिक न करें! ऐसे फ़िशिंग लिंकों पर क्लिक करने से आपको परिश्रम से अर्जित अपने धन की हानि हो सकती हैं। " सावधान रहें " सुरक्षित रहें " औवरो को भी जानकारी साझा करें! क्लिक करने से पूर्व विचार करें!



Think Before# You Click# Stay Alert# Stay Safe# Cyber Safety

व्यक्तिगत जानकारी साझा करने या किसी ऐप को डाउनलोड करने का अनुरोध करने वाले किसी भी कपटपूर्ण संदेश/कॉल से सावधान रहें। इन संदेशों में किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और अज्ञात कॉल करने वालों या संदिग्ध नंबरों के साथ किसी भी व्यक्तिगत विवरण का खुलासा न करें।

साइबर सेल द्वारा जनहित में जारी

Do not share your covid-19 vaccination certificate on social media as it contains your sensitive personal information.

अपने कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण-पत्र को सोशल मीडिया पर साझा न करें क्योंकि इसमें आपकी संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी होती है।

Post a Comment

0 Comments