गांजा परिवहन के दौरान आडावाल में एक्सीडेंट कर फरार आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
01 आरोपी की गिरफ्तारी, आरोपी बैनूर क्षेत्र का निवासी
कुल 72 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद - अनुमानित कीमत 3,50,000/- रूपये
जप्त संपत्ति-01 नग मोबाईल, घटना कारित वाहन क्र0 सीजी 21-एफ-0607 एवं वाहन के कागजात
अवैध गांजा उडिसा के जयपोर क्षेत्र से लाया जा रहा था
रबेन्द्र सिंह उर्फ रेवाडी उर्फ मुखिया सिंह पिता रोंहिणी सिंह उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम बैनूर कोठवार पारा थाना बैनूर जिला नारायणपुर
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में जगदलपुर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 10.07.2021 को बस्तर जिले में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान उडिसा नगरनार की ओर से एक वाहन चालक के द्वारा अपनी चार पहिया वाहन को तेजी से चलाकर लाते हुए आडावाल में दुकान को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर फरार हो गया था।
सूचना पर उक्त वाहन की तलाशी लेने पर जिसमें अवैध गांजा 72 किलोग्राम बरामद किया गया था। उक्त मामलें में अज्ञात आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 20(बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया था। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में अनुसंधान कार्यवाही प्रारंभ किया गया। दौरान अनुसंधान के घटना कारित निशान डटसन वाहन के तलाशी के दौरान उक्त वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर रबेन्द्र सिंह निवासी बैनूर की संदेही के रूप में पहचान की गयी जिस संबंध में जिला नारायणपुर बैनूर में कार्यवाही हेतु टीम रवाना कर संदेही की घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर अपना नाम रबेन्द्र सिंह निवासी बैनूर होना बताया एवं 10 जुलाई को उड़िसा की ओर से गांजा लाते हुए आडावाल में एक्सीडेंट कर फरार हो जाना स्वीकार किया है मामले में घटना कारित क्षतिग्रस्त निशान डटसन का क्र सीजी 21-एफ-0607, 72 किलीग्राम गांजा, 01 नग मोबाईल एवं अन्य दस्तावेज जप्त किया गया है। जप्तशुदा गांजे की अनुमानित किमत 3,60,000/- रूपये आंकि गयी है मामले में आरोपी रबेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही करने में सफलता हासिल किया गया है ।
0 Comments