अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

 

अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही


1 आरोपी की गिरफ्तारी, आरोपी भानपुरी क्षेत्र का निवासी

कुल 28 लीटर महुआ शराब व 2 नग सिम्बा बियर की जप्ती

अवैध शराब बरामद - अनुमानित कीमत 2700/- रूपये

नाम आरोपी:-
अन्तुराम दीवान पिता सदन दीवान जाति कलार उम्र 31 वर्ष निवासी बाजार पारा मुंडागांव, जिला बस्तर (छ.ग.)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में जिला बस्तर में  अपराधिक गतिविधियाॅ के नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है। थाना भानपुरी अंतर्गत सूचना प्राप्त हुआ था कि कोई व्यक्ति ग्राम मुण्डागांव में अवैध रूप से शराब संग्रहण कर विक्रय कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानपुरी उदयन बेहार के पर्यवेक्षण  में  थाना प्रभारी भानपुरी राजेश मरई के नेतृत्व में कार्यवाही हेमु टीम गठित कर रवाना किया गया था। 



उक्त टीम के द्वारा मुंडागांव में 01 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया जिनसे पूछताछ पर अपना नाम अन्तुराम दीवान निवासी मुंडागांव थाना भानपुरी होना बताए जिनकी तलाशी लेने पर  कब्जे से 28 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 03 नग सिम्बा बियर बरामद किया गया जो अपने पास शराब रखकर विक्रय करने हेतु उपयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया मामले में आरोपी अन्तुराम दीवान पिता सदन दीवान उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मुंडागांव थाना भानपुरी के विरूद्ध  थाना भनपुरी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया और 28 लीटर महुआ शराब एवं 03 नग बियर 01.950 एम.एल. जिसकी अनुमानित कीमत 2,700/- रूपये आंकी गयी है उक्त शराब आरोपी के कब्जे से जप्त कर गिरफ्तारी की गयी है जिन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
निरी0 राजेश मरई,
सउनि0- टिंगाली राम कश्यप
प्र0आर0 -रमेश प्रभाकर, नरेन्द्र प्रभाकर
आर0 -संदीप सलाम, विनोद नेताम,
सहा0आर0 - रघुनाथ कोर्राम, डालमनी ठाकुर।

Post a Comment

0 Comments