शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जगदलपुर में मनाया " कारगिल विजय दिवस "

शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जगदलपुर में मनाया " कारगिल विजय दिवस "

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कुम्हरावंड जगदलपुर में आज दिनांक 26 जुलाई 2021 को " कारगिल विजय दिवस " पर एक दिवसीय ऑनलाइन सेमीनार का आयोजन महाविद्यालय की एन सी सी इकाई एवं सी सी मुख्यालय 9 वीं वाहिनी कम्पनी, जगदलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।



इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ( मेजर ) के. श्रीवास्तव, निदेशक छात्र कल्याण इं. कृ. वि. रायपुर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कारगिल के वीर शहीद सपूतों को नमन किया तथा एन सी सी के समस्त छात्र-छात्राओं सहित सहित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों से अपने कर्तव्य को लगातार करते रहने की बात कही, तथा विश्वविद्यालय में एन सी सी को कोर्स में शामिल किये जाने के सम्बन्ध में अपना विचार प्रकट किया।




इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप महाविद्यालय परिसर में उपस्थित कमान अधिकारी कर्नल अजय धवन, 9 वीं वाहिनी कम्पनी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये पाॅवर पाॅइंट के माध्यम से कारगिल सेक्टर के टोलोलिंग सेक्टर से द्रास सेक्टर तक 15 हजार फिट की ऊंचाई पर, जिस स्थान पर लगातार बर्फ बारी होती इन कठिन परिस्थितियों में कैसे जंग जीता, इस दौरान किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा इस दौरान कौन-कौन से रेजिमेंट की विशेष भागीदारी रही इस सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रेषित किया तथा कारगिल युद्ध के दौरान समस्त परम वीर विजेता वीर सपूतों को नमन करते हुये याद किया।



"कारगिल शौर्य दिवस "



इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एच.सी. नंदा ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुये वीर शहीदों को नमन किया तथा इस *कोविड - 19* के दौर में एन सी सी इकाई के द्वारा आयोजित किये विभिन्न गतिविधियों की सराहना की विशेष रूप से महाविद्यालय परिसर में आयोजित किये गये 9 वीं वाहिनी कम्पनी एवं छात्रों द्वारा किये गये रक्तदान जो इस समय बहुत ही सराहनीय कार्य था।




इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रा कु. सुलोचना एवं कु. एकता ने कारगिल युद्ध के अलग-अलग पहलुओं पर अपना विचार व्यक्त किया।




इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम के प्रमुख आयोजन कर्ता डॉ.  डी.पी. सिंह एन सी सी अधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, साथ ही महाविद्यालय के डॉ. मनीष कुमार, डॉ. एच.के. पात्र, डॉ. जे. एल. सलाम, डॉ. बीना सिंह, डॉ. निराला, एन सी सी अधिकारी ए.के. घोष एवं पी आई स्टाफ के समस्त अधिकारी गण तथा लगभग 70 प्रतिभागी एन सी सी कैडेट उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments