नगर निगम प्रशासन का डेढ़ वर्ष का कार्यकाल झूठ, भ्रष्टाचार युक्त और छलावा- संजय पांडे

 

नगर निगम प्रशासन का डेढ़ वर्ष का कार्यकाल झूठ, भ्रष्टाचार युक्त और छलावा- संजय पांडे

सूचना के अधिकार के तहत् सारे मामले सामने आए

महापौर सदन में विपक्ष के साथ चर्चा करने से भाग रही हैं

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । नेता प्रविपक्ष संजय पांडे ने कल गुरूवार को नगर निगम में होने वाले सामान्य सभा से पूर्व निगम के भाजपाई नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारवार्ता लेकर कांग्रेस के वर्तमान निगम प्रशासन के जनप्रतिनिधियों पर जमकर आरोप लगाये हैं।



महापौर सरिफा साहू क्या करना चाहती हैं?

शहर को लेकर उनका दृष्टिकोण क्या है किसी को पता नहीं हैं?

विगत डेढ़ वर्षों में केवल दो या तीन दफा ही सामान्य सभा बुलाई गई हैं।
नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने महापौर, सभापति सहित अन्य कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि *"जनता से माफ़ी मांगे महापौर "*




संजय पांडे ने कहा कि महापौर को अपने दायित्वों का बोध नहीं, उनमें इच्छा शक्ति की कमी हैं।
विगत 26/10/2020 को हुये सामान्य सभा में महापौर ने पुनरीक्षित व अनुमानित बजट पेश किया था। इस बजट में महापौर ने कहा था कि कोई भी नया कर जनता पर आरोपित नहीं करूँगी व 1/- रूपये भी अनुदान लिए बगैर नगर निगम को चलाऊँगी। जब शहर की जनता के पास डिमांड बिल पहुँच तो उसमें मकान कर सीधे-सीधे 120/- रूपये बढ़ा दिया गया, अब 300/- रूपये कर चुकाने वाले को 660/- रूपये चुकाना पड़। इस तरह व्यावसायिक प्रप्रतिष्ठानों का कर रूपये 3600/- से बढ़ाकर 7200/- रूपये तक कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments