नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से चर्चा में अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता- एसपी, जितेन्द्र सिंह मीणा

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से चर्चा में अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता- एसपी, जितेन्द्र सिंह मीणा

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बस्तर रेंज,  जितेंद्र सिंह मीणा ने आज प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता जिले में जुर्म को कम करना तथा आम जनता को सहयोग करते उनकी समस्याओं का निराकरण करना है।




आजकल साइबर धोखाधड़ी के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं जिसमें आम जनता को फर्जी फोन कॉल के माध्यम से धोखाधड़ी हो रहा है इसमें लोगों में जागरूकता का अभाव है, हमारा प्रयास आम जनता को इन हो रहे धोखाधड़ी से जागरूक कर बचाना है। वहीं जिले में नक्सली घटनाओं का पर पुलिस का नियंत्रण है। बस्तर जिले नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ एवं अन्य बलों के साथ संयुक्त रूप से कारवाही कर रही हैं । वही पत्रकारों के अन्य सवालो के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर तुरंत अपराधियों को गिरफ्तार कर महिलाओं की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इस बैठक में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बस्तर रेंज जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments