पंडित दीनदयाल वार्ड में किया गया पौध रोपण

पंडित दीनदयाल वार्ड में किया गया पौध रोपण,

पंजाब भवन रोड को भविष्य की परिकल्पना फूलों वाली रोड बनाने की एक चाह
    
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पंडित दीनदयाल वार्ड में पौधरोपण किया गया, इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री किरण देव, श्रीनिवास राव मद्दी एवं शहर के गणमान्य नागरिक पर्यावरण प्रेमियों ने वार्ड पार्षद सविता सुरेश गुप्ता के पहल पर पौधरोपण किया गया।




इस पौधरोपण की विशेषता यह है कि इसमें समस्त पौधे फूल के हैं और इनकी ऊंचाई 10से 12 फीट ही रहती है इसमें अमलतास दूध मोगरा कनेर पेंटाकास्ट गुड़हल जैसे पौधे लगाए गए वार्ड के पूर्व पार्षद सुरेश गुप्ता ने बताया कि वह अपने वार्ड को 2010 से विभिन्न प्रकार के पौधों से हरिहर वार्ड के रूप में पहचान दिलाने का प्रयास करते आ रहे हैं और आज वार्ड में प्रत्येक गली में इतनी हरियाली भरी लगती है कि देखते ही मन को मोहित कर लेता है इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए आज भी भविष्य की परिकल्पना करते हुए आज पंजाब भवन वाली रोड में 51 पौधे रोपण किया गया, जिसमें सभी फूल के पौधे हैं और आने वाले भविष्य में यह जब पौधे बड़े होकर पेड़ का रूप लेंगे तो उसकी जो फूलों की सुंदरता देखते ही बनेगी इस कार्यक्रम में रामाश्रय सिंह संजय पांडे डॉक्टर प्रदीप पांडे, नरसिंह राव, मनोहर दत्त तिवारी संग्राम सिंह राणा, अनिल लुक्कड़, दिनेश सराफ, धर्मेंद्र महापात्र, श्याम बिहारी मालवीय, कोटेश्वर नायडू शेखर शर्मा, अभय दीक्षित योगेश शुक्ला, उमेश शर्मा, विधु शेखर झा मनीष मूलचंदानी, निर्मल पानीग्राही, विवेक झा, विनय झा, राकेश तिवारी शशि पाठक, रोशन झा अमरनाथ झा आनंद झा इंदरजीत सिंह, भास्कर शिरीष मिश्रा, जसवंत से कमल सेठी, सुखदेव सिंह विकर, अनिल सागर, पिंटू इंदिरा स्वर्णकार बिंदु स्वर्णकार एवं वार्ड वासी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments