ग्राम चालकीगुडा में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही-सीएसपी, हेमसागर सिदार

ग्राम चालकीगुडा में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही-सीएसपी, हेमसागर सिदार


5 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये

आरोपियों के कब्जे से 33,000/- रूपये नगदी बरामद

मौके से 1 नग मोटर सायकल, 7 मोबाईल एवं ताश के पत्ते बरामद

मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी -17-केआर-1713 बरामद

नाम आरोपी:-
          1. रामनाथ कश्यप पिता जयसिंह कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी डिलमिली ढोढरेपाल।
2. भुकंप बघेल पिता मानसाय बघेल उम्र 33 वर्ष निवासी कलेपाल, मंजारपारा।
3. भोला कश्यप पिता बलदेव कश्यप उम्र 45 वर्ष निवासी चालकीगुडा केशलुर।
4. गणपति पिता बुलु उम्र 30 वर्ष निवासी राजुर ।
5. रघुबीर नाग पिता रामसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी कोयनार।


छत्तीसगढ़( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  ग्राम चालकीगुडा में चल रहे जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही कर 5 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता हासिल हुई है। सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम चालकीगुडा में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा बुधराम नाग के नेतृत्व में रेड कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा चिन्हित स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। 



रेड कार्यवाही के दौरान 05 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया पूछताछ पर जिन्होनें अपना नाम रामनाथ कश्यप, भुकंप बघेल, भोला कश्यप, गणपति, रघुबीर नाग होना बताये जिनके फड़ एवं पास से 33,000/-रूपये नगद, 7 नग मोबाईल, 1 नग मोटर सायकल एवं ताश के पत्ते बरामद किया गया। मामले में उक्त 5 आरोपियों के विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
निरी0 बुधराम नाग,
उप निरी0 दिलीप मेश्राम, विष्णु यादव
सउनि0 सुदर्शन दुबे
प्र0आर0 खेदु ठाकुर
आर0 सुरेश ठाकुर, मनोज पटेल।

Post a Comment

0 Comments