अवैध शराब के अंतरराज्यीय तस्कर पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अवैध शराब के अंतरराज्यीय तस्कर पर बस्तर पुलिस की  बड़ी कार्यवाही


अवैध शराब उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में किया जा रहा था परिवहन

कुल 588 पेटी शराब की जप्ती

जप्तशुदा अवैध शराब-ट्रक अनुमानित कीमत 50,00,000/- रूपये

आरोपी द्वारा 04 पहिया क्र. UP .54 D- 4223 वाहन से किया जा रहा था परिवहन

आरोपी मूलतः बिहार गया का निवासी

जप्तशुदा संपत्ति:-
             495 पेटी क्वार्टर रीच एंड रेयर, 40 पेटी इम्पीरियल ब्लू बम्फर, 05 पेटी किंग गोल्ड बम्फर, 03 पेटी सोलन क्वार्टर, 05 पेटी सोलन बम्फर, 01 पेटी सोलन अद्धि, 39 पेटी किंग गोल्ड क्वार्टर शराब कुल 588 पेटी

नाम आरोपी:-
लालजीत कुमार पिता श्रीराम चंद्र उम्र 24 वर्ष निवासी जगड़िहा थाना महाकार, जिला गया (बिहार)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में जिला बस्तर में  अपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण हेतु निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।




इसी तारतम्य में थाना नगरनार  अंतर्गत सूचना प्राप्त हुआ था कि किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब का उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर परिवहन किया जा रहा है । सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस पुलिस आशीष अरोरा  के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरनार शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में टीम गठित कर  कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा धनपुंजी में  संदिग्ध वाहन की पहचान कर घेराबंदी कर रोका गया जिसमें  01 व्यक्ति सवार था जिसे पूछताछ करने पर अपना लालजीत कुमार निवासी गया बिहार होना बताया। जिसके वाहन की  तलाशी लेने पर कब्जे से 495 पेटी क्वार्टर रीच एंड रेयर, 40 पेटी इम्पीरियल ब्लू बम्फर, 05 पेटी किंग गोल्ड बम्फर, 03 पेटी सोलन क्वार्टर, 05 पेटी सोलन बम्फर, 01 पेटी सोलन अद्धि, 39 पेटी किंग गोल्ड क्वार्टर शराब कुल 588 पेटी, 4500 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 50,00,000 ₹ का बरामद किया गया जो अपने पास शराब रखकर परिवहन करने हेतु उपयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया मामले में आरोपी लालजीत कुमार पिता श्रीराम चंद्र यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जगड़िहा थाना महाकार जिला गया के विरूद्ध थाना नगरनार में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया और  रूपये आंकी गयी है उक्त शराब आरोपी के कब्जे से जप्त कर गिरफ्तारी की गयी है जिन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरी0 - शिवशंकर गेंदले,
सउनि0- बलबीर सिंह, मीना यादव
आर0 - अनंत राम बघेल, दुलारू आदिल, दुखसिंह नरेटी ,
सहा0आर0 - जोगेस्वर कश्यप,वीरेंद्र ठाकुर।

Post a Comment

0 Comments