देसी महुआ शराब तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही-टीआई, एमन साहू

देसी महुआ शराब तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही-टीआई, एमन साहू

कुम्हारपारा क्षेत्र से 2 आरोपियों के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब जप्त

मोटरसाइकिल  क्र .सीजी 17 केपी 5643  से तस्करी करते पकड़े गए

दोनों आरोपी तुसेल परपा क्षेत्र के

आबकारी अधिनियम के तहत की गई  कार्यवाही

नाम आरोपी :-
01. रुपधर बघेल पिता सोनाधर बघेल निवासी तुसेल
02.लखेश्वर बघेल पिता तुलसी राम बघेल निवासी तुसेल दोनों थाना परपा जिला बस्तर

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस द्वारा लगातार आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में आज दिनांक 13 जुलाई 2021 को थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध देसी महुआ शराब का परिवहन ग्रामीण क्षेत्र से जगदलपुर की ओर किया जा रहा है सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में रेड कार्रवाई हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था।



 उक्त टीम के द्वारा कुम्हारपारा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल  सीजी 17 केपी 5643 में दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम रुपधर बघेल एवं लखेश्वर बघेल निवासी तुसेल परपा क्षेत्र का  होना बताएं जिन की तलाशी लेने पर जिनके पास कुल 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया मामले में महुआ शराब रखने के संबंध में दोनों के द्वारा युक्तियुक्त जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया दोनों आरोपियों का कृत्य आबकारी अधिनियम की परिधि में आने से दोनों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है मामले में दोनों आरोपियों के कब्जे से 10 लीटर देसी महुआ शराब, और मोटरसाइकिल सीजी 17 केडी 5643 को जप्त जब तक कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी

निरीक्षक - एमन साहू उपनिरीक्षक- बी.पी.जोशी
आरक्षक - बबलू ठाकुर, रवि ठाकुर, रवि सरदार।

Post a Comment

0 Comments