OD 10 9546 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुये उड़ीसा प्रांत के तस्कर को थाना नगरनार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

OD 10 9546 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुये उड़ीसा प्रांत के तस्कर को थाना नगरनार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते तस्कर पर थाना नगरनार पुलिस द्वारा कार्यवाही

22 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,10,000/- रूपये ( एक लाख दस हजार रुपये )

1मोटर सायकल  हीरों एचएफ डीलक्स क्रमांक OD 10 9546 किमत 5,0000/- रूपये

नाम आरोपी :-
1. बेनूधर नाग पिता विसनाथ नाग उम्र 26 वर्ष जाति हरिजन ग्राम इन्द्रावती थाना खातीगुड़ा जिला नवरंगपुर ( उड़ीसा )

2. सन्नू नाग पिता दामोधर नाग उम्र 27 वर्ष जाति हरिजन ग्राम इन्द्रावती पोटागुड़ा थाना खातीगुड़ा जिला नवरंगपुर ( उड़ीसा )

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा व उप पुलिस अधीक्षक आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में नगरनार पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की कार्यवाही की गई।



दिनांक 30.07.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि मोटर सायकल लाल रंग हीरों एचएफ डीलक्स क्राइम OD 10 9546 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से उड़ीसा प्रांत से छत्तीसगढ़ जगदलपुर की ओर परिवहन कर दो व्यक्ति ले जा रहे हैं।
जिसकी सूचना पर गवाह अनिल कुमार गोयल एवं शिव कुमार बेसरा को तलब कर मुखबीर सूचना से अवगत कराकर हमराह स्टाफ के मय एनडीपीएस कीट एवं लेपटाप मय प्रिंटर के तस्दीक़ हेतु ग्राम मारकेल चौक की ओर रवाना होकर मारकेल चौक के एनएच 30 मेनरोड के पास पहुँचकर नाका बन्दी कर कुल समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक मोटर सायकल लाल रंग हीरों एचएफ डीलक्स क्राइम OD 10 9546 आता हुआ दिखाई दिया।
जिसे नाकाबंदी कर पकड़े उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे।जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. बेनूधर नाग पिता विसनाथ नाग उम्र 26 वर्ष जाति हरिजन ग्राम इन्द्रावती थाना खातीगुड़ा जिला नवरंगपुर ( उड़ीसा ), 2. सन्नू नाग पिता दामोधर नाग उम्र 27 वर्ष जाति हरिजन ग्राम इन्द्रावती पोटागुड़ा थाना खातीगुड़ा जिला नवरंगपुर ( उड़ीसा ) का निवास करना बताये उक्त आरोपियों के कब्जे से 22 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,10,000/- रूपये को बरामद कर जप्ती किया गया।  तथा उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा सदर  का घटित करते पाये जाने से आरोपी के खिलाफ थाना नगरनार में अपराध क्राइम 134/2021 धारा 20,(ख)11(ग) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक शिव शंकर गेंदले, सहायक उप निरीक्षक अजीत सिंह, प्रधान आरक्षण सुनील मनहर आरक्षक अनंत राम बघेल, भावेश ठाकुर, सहायक आरक्षक वीरेन्द्र ठाकुर का मुख्य भूमिका रहा हैं। 

Post a Comment

0 Comments