15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के परिपेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग किया गया

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के परिपेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग किया गया।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के परिपेक्ष्य में शांतिपूर्ण आयोजन को ध्यान में रखते हुए शहर के संवेदनशील क्षेत्रो में लगातार चेकिंग कर अपराधिक एवं असमाजिक गतिविधियों को नियंत्रित किया जा रहा है। 



इसी तारतम्य में आज बस्तर पुलिस द्वारा बम डिस्पोजल स्काॅड, डाॅग स्काॅड के माध्यम से जगदलपुर स्थित बस स्टैण्ड़, रेल्वे स्टेशन, संजय बाजार, लालबाग एवं शहर के होटल, लाॅज, ढाबा की सघन चेकिंग किया जा रहा है साथ ही शहर के प्रमुख चैक-चैराहो और मार्गो पर वाहनों/यात्रीयों, सामानों की सघन चेकिंग किया जा रहा है साथ ही  साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी एकत्रत कर गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है उक्त व्यवस्था हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments