"कोविड -19 " में कोरोना नियंत्रण कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों के द्वारा किया गये, उत्कृष्ट कार्य के लिये प्राशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया-महापौर सरीफा साहू।

 "कोविड -19 " में कोरोना नियंत्रण कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों के द्वारा किया गये, उत्कृष्ट कार्य के लिये प्राशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया-महापौर सरीफा साहू।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने आज शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाऊन हाल मे आयोजित कोविड19 मे कोरोना नियंत्रण कार्य के सफल निष्पादन मे विशेष कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकायों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों अपने विशिष्ट कार्यों के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिये प्राशस्ति पत्र देकर महापौर श्रीमती सफीरा साहू के द्वारा सम्मानित किया गया। 



जिसमे शहर के 48 वार्डो मे लगभग 450 शिक्षकों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिनों की ड्यूटी कोरोना काल मे 48 वार्डों मे सर्वे, ट्रेसिंग,टीकाकरण व कोरोना जांच के   लिये ड्यूटी कर रहे थे।जिसमे शिक्षकों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों के द्वारा पूरी लगन ईमानदारी से इस कार्य को सभी ने मिलकर किया गया था।जिसमे शिक्षकों के साथ आगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन व मेडिकल स्टाफ भी लगातार कोरोना काल मे वार्डो मे घर घर जाकर इस विशम परिस्थितियों मे अपने कार्यों को अंजाम दिये थे।



जिस पर महापौर श्रीमती साहू ने शिक्षकों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों के सम्मान कार्यक्रम मे कहा कि कोविड19 के विकट परिस्थितियों मे कोरोना नियंत्रण मे जब आप सभी अपने अपने घरों मे रहने की हिदायत दिया गया था, सभी अपने घर मे रहकर अपना कार्य कर रहे थे।कोरोना के काल के इस परिस्थितियों मे हमारे शिक्षक भाई व बहनों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों अपने घर को छोडकर इस महामारी के दौरान अपने ड्यूटी मे  शहर के 48 वार्डो मे घर घर सर्वे का कार्य,घर घर जाकर टीकाकरण की जानकारी हासिल करना,घर घर जाकर कोविड रिपोर्ट तैयार करने,तथा अन्य कोविड के कार्य प्रतिदिन धूमकर ड्यूटी करते रहे। 



शिक्षकों के साथ हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन बहनों के द्वारा लगातार कोरोना काल मे पूरे सजगता के साथ अपने कार्य को अंजाम दिया। जिसके लिये हम सभी को आभार व धन्यवाद देते है। हमारे शिक्षक भाईयों व बहनों ने पूरी ईमानदारी और लगन के साथ कार्य को अंजाम दिया है। 



यशवर्धन राव, उदयनाथ जेम्स, विक्रम सिह,योगेंद्र पांडे,बलराम यादव ने भी अपनी बात रखी साथ आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने मंच संचालन करते शिक्षक,शिक्षकाये, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिनों के सराहनीय कार्य के विषय मे बताया। इस दौरान एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव,उदयनाथ जेम्स,विक्रम सिंह डांगी,सूषमा कश्यप,सुशीला बधेल,अनिता नाग,पार्षद योगेंद्र पांडे, सुनीता सिंह,ललिता राव,बलराम यादव,ममता पोटाई,शुभम यदू,पंचराज सिह,नेहा धुव,दयाराम कश्यप,कमलेश पाठक,सुखराम नाग,सूर्या पानी,पार्षदगण,मनोनीत पार्षद अमर सिह,सुरेंद्र झा,हरिश साहू,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल,बीईओ भारद्वाज,बीआरसी गरूड़ मिश्रा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments