थाना अरनपुर क्षेत्र से 1 ईनामी माओवादी गिरफ्तार

थाना अरनपुर क्षेत्र से 1 ईनामी माओवादी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर - दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभिनय के तहत् थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम अरनपुर मासापारा में प्रतिबंधित माओवादी संगठन में सक्रिय 4 - 5 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति होने की आसूचना के आधार पर दिनांक 07/08/2021 को लगभग 12 बजे कोण्डापारा से ग्राम अरनपुर भीमापारा की ओर एरिया डोमिनेशन में एफ 231 बटालियन एवं यंग सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेन्ट 231बटालियन प्लाटून 231 बटालियन संदीप कुमार सहायक कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में राजीव यादव ( द्वितीय कमान अधिकारी - परिचालन ) 231 बटालियन के संपूर्ण नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन पर निकले थे।




सीआरपीएफ पार्टी ग्राम कोण्डापारा से ग्राम भीमापारा के मध्य स्थित तालाब पहुंचे तो अचानक सुरक्षा बल की पार्टी को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर सुरक्षा बल द्वारा पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम (1) माड़वी मासा पिता माड़वी मरका उम्र 34 वर्ष निवासी पोरों परिया थाना गादीरास जिला सुकमा " जनमिलिशिया कमांडर " होना बताया।



 पकड़े गये माओवादी के कब्जे से 1 नग नक्सल बैनर 4×6 सेमी, इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर 2 नग, बिजली तार 15 मीटर मय स्वीच, जिलेटिन स्टिक 13 नग, पेंसिल सेल 3 नग, कोडेक्स वायर 2 फीट, पिट्ठू 1 नग एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया। गिरफ्तार माओवादी क्षेत्र में माओवादियों के बड़े लीड़रों के आने पर उनके लिये संत्री डियुटी करना, रोड़ खोदकर मार्ग अरूध्द करना,भोजन व्यवस्था करना,  गाँव में मिटिंग आयोजन करना, पुलिस पार्टी की सूचना माओवादियों तक पहुंचाने का काम करता था।
छत्तीसगढ़ शासन की नई ईनाम पाॅलिसी के तहत् जनमिलिशिया कमांडर पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित हैं

Post a Comment

0 Comments