किराना दुकान का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले 2 आरोपी सहित 1 नाबालिग को धर दबोचा गया- टीआई, राजेश मरई।
(1) हेम ठाकुर पिता जोगेश्वर ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम फरसागुड़ा माता मंदिर पारा।
(2) श्रीनाथ कश्यप पिता अर्जुन कश्यप उम्र 24 वर्ष ग्राम फरसागुड़ा माता मंदिर पारा थाना भानपुरी जिला बस्तर।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर- भानपुरी ) ओम प्रकाश सिंह । थाना भानपुरी क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभगीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी निरीक्षक राजेश मरई के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये।
थाना स्तर पर प्रधान आरक्षण नितेश मेश्राम, आरक्षक संदीप तिर्की, आरक्षक छबिलाल सोम, संदीप सलाम, डायल 112 के आरक्षक नीलाधर बघेल, मयाराम कश्यप के हमराह में टीम गठित कर दिनांक 28/08/2021 को करीबन रात्रि 3 - 4 बजे के बीच प्रार्थी रमेश कुमार पानीग्रही पिता जगबन्दु प्रसाद पानीग्रही उम्र 30 वर्ष जाति ब्राह्मण निवासी फरसागुड़ा माता मंदिर पारा थाना भानपुरी के ग्राम फरसागुड़ा माता मंदिर पारा सालेमेटा जाने वाली मेन रोड रास्ता पर स्थिति किराना दुकान में आरोपी गण (1) हेम ठाकुर पिता जोगेश्वर ठाकुर उम्र 32 वर्ष जाति धाकड़ निवासी ग्राम फरसागुड़ा माता मंदिर पारा (2) श्रीनाथ कश्यप पिता अर्जुन कश्यप उम्र 24 वर्ष जाति भतरा निवासी ग्राम फरसागुड़ा माता मंदिर पारा थाना भानपुरी जिला बस्तर एवं विधि से संघर्षरत एक बालक द्वारा दुकान में चोरी करने के नियत से दुकान में लगे शटर के ताला को तोड़ा गया।
0 Comments