230 बटालियन सीआरपीएफ, मुख्यालय नेरली में आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया-सीओ, डब्ल्यू .आर. जोसुआ

230 बटालियन सीआरपीएफ, मुख्यालय नेरली में आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया-सीओ, डब्ल्यू.आर. जोसुआ

छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । विश्व आदिवासी दिवस एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 230 बटालियन, मुख्यालय नेरली में आज दिनांक 09/08/2021 को वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गामावाडा एवं समवर्ती गाँवों की कोया 11 टीम एवं 230 बटालियन के बीच सद् भावना मैच खेला गया। बेहद संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक मुकाबले में 230 बटालियन ने यह मैच जीता। 



इस विशिष्ट मौके पर मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, दन्तेवाड़ा, विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिषेक पल्लव, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, डब्ल्यू.आर. जोसुआ, कमाण्डेन्ट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, एस.एच.ओ. भांसी, गामावाडा सरपंच एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली  कोया 11 टीम के सभी खिलाड़ियों को एक - एक टी शर्ट प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गई।  इस अवसर पर तीन आत्मसर्पित नक्सलियों ने भी भाग लिया। 



इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणो तथा सुरक्षा बलो के मध्य मैत्रीपूर्ण एवं आपसी सम्बन्ध और ज्यादा सुदृढ़ बनाना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दन्तेवाड़ा द्वारा उपस्थित सम्मानित अधिकारीगण, सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का इस सफल आयोजन के लिये आभार व्यक्त किया गया तथा बताया कि भविष्य में इसी प्रकार के आयोजन करते रहने से सुरक्षा बलों एवं ग्रामीणों के मध्य रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे एवं विकास एवं शान्ति के राह प्रशस्त्र होगी।




इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा ने सभी को सम्बोधित करते हुये बताया कि पिछले पांच वर्षों में 230 बटालियन द्वारा अपने क्षेत्र में लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध एवं सतत् अभियानों के माध्यम से क्षेत्र में शान्ति और विकास स्थापित करने में जिला प्रशासन एवं पुलिस का बहुत सहयोग किया हैं साथ ही नेरली घाटी  में खेल कूद की कई सुविधायों का विकास करवाया है। क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे यहाँ आये और इस सुविधा का लाभ उठायें।

Post a Comment

0 Comments