231बटा0 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा " शशि कमल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता " का आयोजन किया गया।

231बटा0 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल  के द्वारा " शशि कमल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता " का आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । 231 बटालियन जावंगा गीदम में स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में तथा शहीद हव०/जीडी शशिकांत एवं शहीद हव०/जीडी कमल सिंह के सर्वोच्‍च बलिदान की याद में  231 वीं वाहिनी केरिपुबल के द्वारा बस्‍तर क्षेत्र में नक्‍सलवाद की हिंसा से विकास की ओर में एक प्रयास के रूप में शशि कमल, मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 11/08/2021 से 12/08/2021 तक किया गया। 



इसमें कुल 08 टीमों ने भाग लिया जिसमें 01 टीम जिला बल, 01 टीम पत्रकार GAD, 01 टीम 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं 05 टीमें BDSC भैरमगढ़, फ्रैन्‍डस क्‍लब गीदम, बारसूर यूथ क्‍लब, दंतेवाड़ा यूथ क्‍लब व यूथ क्‍लब गीदम। जिसमें फायनल मैंच 231 बटालियन व डीआरजी दंतेवाड़ा के बीच बेहद मनोरंजक और उत्‍साह पूर्वक खेला गया। 



समापन समारोह में मुख्‍य अतिथि सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍डेंट 231 बटालियन अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए विशेष अतिथि गण अभिषेक पल्‍लव IPS SP दंतेवाड़ा, अधिनस्‍थ अधिकारीगण, गणमान्‍य व्‍यक्ति और प्रेस पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन बस्‍तर क्षेत्र में शांति स्‍थापित करने हेतु एक प्रयास है।



 
सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍डेंट 231 बटालियन ने विजेता टीम डीआरजी दंतेवाड़ा को क्रिकेट मैच की ट्रॉफी व 5000/- (पॉंच हजार रूपये) नकद पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया तथा अभिषेक पल्‍लव IPS SP दंतेवाड़ा ने उप-विजेता टीम 231 बटालियन सीआरपीएफ को ट्रॉफी व 3000/- (तीन हजार रूपये) नकद पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया व क्रिकेट टूर्नामेंट में सम्मिलित हुई सभी टीमों के खिलाडि़यों को बधाई दी। 



साथ-साथ बटालियन के इस सफल आयोजन के लिए आभार व्‍यक्‍त किया और इस बात पर जोर दिया कि भविष्‍य में इस प्रकार के आयोजन करने से सुरक्षाबलों एवं ग्रामीणों के मध्‍य रिश्‍ते और प्रगाढ़ होंगे और विकास एवं शांति के भी राह प्रशस्‍त होगी।

Post a Comment

0 Comments