भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सुकमा ने विगत 24 जुलाई 2021 को पद्दीगुड़ा निवासी कुंजाम भीमा की मुठभेड के नाम हत्या की न्यायिक जांच की मांग की

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सुकमा ने विगत 24 जुलाई 2021 को पद्दीगुड़ा निवासी कुंजाम भीमा की मुठभेड के नाम हत्या की न्यायिक जांच की मांग की

छत्तीसगढ़ ( सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सुकमा के जिला सचिव रामा सोड़ी व छात्र नेता महेश कुंजाम ने जिला कार्यालय पहुंच कर माननीय कवासी लखमा क्षेत्रीय विधायक कोन्टा, कैबिनेट मंत्री, आबकारी व उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन के नाम डिप्टी कलेक्टर सुकमा को ज्ञापन सौंपा
कुंजाम भीमा की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने के संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा ज्ञापन देते हुए कहा कि विगत 24 जुलाई 2021 को कुंजाम भीमा निवासी पद्दीगुड़ा (मिनपा ) का नक्सली मुठभेड़ के नाम से मारे जाने के बात अखबारों में प्रकाशित हुआ है।



 जो आज वहां के ग्रामवासी - परिजन कहने के अनुसार भीमा गांव में रहकर खेती किसानी कर रहा था, यह बात कह रहे हैं।ग्रामीण व परिजनों ने भीमा को घर से उठाकर ले गए और नक्सली के नाम फर्जी मुठभेड़ में मारने की बात की। और इस घटना को लेकर बहुत भयभीत है। पूर्व में भी ऐसी कई घटना हो चुकी है। इसलिए भयभीत व आक्रोशित होकर आस पास के हजारों ग्रामीण चिंतागुफा में धरना देकर फर्जी मुठभेड़ के विरोध व न्याय की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। निर्दोष आदिवासियों को फर्जी मुठभेड़ कर मारने से रोकने की अपेक्षा आपसे यहां की जनता कर रहा है। इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सुकमा मांग करता है कि कुंजाम भीमा  के फर्जी मुठभेड़ की निष्पक्ष जांच की मांग के साथ ऐसी घटना की पुनरावृति को रोकने व दोषियों पर कार्यवाही करने मांग की।

Post a Comment

0 Comments