दिल्ली संसद घेराव करने पहुंचे दंतेवाड़ा के भी 35 युवा कॉंग्रेसीयों को दिल्ली पुलिस ने बल पूर्वक रोका, संघर्ष जारी रहेगा- जोगराज

दिल्ली संसद घेराव करने पहुंचे दंतेवाड़ा के भी 35 युवा कॉंग्रेसीयों को दिल्ली पुलिस ने बल पूर्वक रोका, संघर्ष जारी रहेगा- जोगराज

छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर-दंतेवाड़ा )
ओम प्रकाश सिंह । देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, पेगासस जासूसी कांड व तीनों कृषि कानून, छूती महंगाई, बेलगाम बेरोजगारी के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास, प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर एवं छत्तीसगढ़ युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के नेतृत्व में दंतेवाड़ा युवा कॉंग्रेस के सभी ब्लॉक के पदाधिकारियों एवं लगभग 35 कार्यकताओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव जोगराज बुरड़ एवं जिलाध्यक्ष विमल सलाम के साथ दिल्ली में संसद की ओर कूच किया। 



जहां सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी के इशारों पर दिल्ली पुलिस ने बल पूर्वक रोका और कई कार्यकताओं को होटल में ही बंधक बना कर उनको संसद पहुंचने से पहले ही रोक दिया। जहां सभी युवा संसद घेरने के लिए एक दिन पूर्व से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। प्रदेश सचिव जोगराज ने बताया कि छग के सभी जिलों से हजारों की संख्या में कोको पाढ़ी के साथ युवा केंद्र में बैठी तानाशाही सरकार को जगाने दिल्ली पहुंचे थे जो आम जनता की, किसानों की, युवाओं की आवाज को दबाना चाहती हैं। 



बेलगाम बढ़ती महंगाई को रोक पाने मे फेल हुए हैं इसके खिलाफ हम सभी संसद घेराव में पहुंचे थे लेकिन रास्ते मे ही युवाओं को रोक दिया गया इससे हम युवा कॉंग्रेस के साथी शांत नहीं बैठने वाले हम डरने वाले नहीं है चाहे आप हमे रोकने की जितनी भी कोशिशें कर ले पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम आम जनता की लड़ाई आगे भी पूरी मजबूती के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं। विमल ने कहा कि संसद के मॉनसून सत्र के कम से कम 89 घंटे बर्बाद हुए हैं. इन सबका नुकसान आम जनता को ही उठाना पड़ रहा है।



 जन सरोकारों से जुड़े हुए मुद्दों पर विपक्ष चर्चा करना चाहता है, लेकिन मोदी सरकार अपने एजेंडे पर चलकर संसद को बाधित किए हुए हैं ताकि जवाबदेही से बचा जा सके। संसद घेराव में सलमान नवाब, मुन्ना मरकाम, अजय उईके, आकाश निहाल, उमेश कश्यप, अविनाश सरकार, बजनुराम, विक्रांत भारती, पवन यादव, लक्ष्छू मंडावी, गौरव गुप्ता, अरुण मंसूरे, सुरजीत सेठिया, शिव यादव, ईश्वर नेताम, रामनाथ नेताम, रायसिंह यादव, गणपति यादव, विजय बेंजाम, कमलू कुंजाम, पिंटू चौवार्य, कोमल सिंह, रामसिंह यादव, नागेश मंडावी, छोटेलाल, राजेन्द्र मंडावी, मंगल शोरी, मुकुंद ठाकुर, राजेन्द्र पोडियामी, दिनेश, पुरुषोत्तम, जय प्रकाश एवं अन्य युवा कॉंग्रेसी शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments