वाहन पिकअप क्रमांक एमपी 37 जीए 1202 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुये तस्कर को थाना नगरनार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

वाहन पिकअप क्रमांक एमपी 37 जीए 1202 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुये तस्कर को थाना नगरनार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

4 सौ किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2000000/- रूपये ( बीस लाख  रूपये )

आरोपी का नाम:- समीर उददीन उर्फ सम्मी पिता अमीर उददीन उम्र 45 वर्ष जाति मुसलीम निवासी 78 बी ब्लाक रोड़ 19 शारदा नगर नारियल खेड़ा थाना गौतम नगर तहसील हुजूर जिला भोपाल ( मध्य प्रदेश )


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में नगरनार पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की कार्यवाही की गई।




दिनांक 2/08/2021 को मुखबीर के जरिए सूचना मिला कि एक सफेद रंग का पिकअप क्रमांक एमपी 37 जीए 1202 में जो अपने अधिपत्य के वाहन के पीछे डाला में कटहल एवं कच्चे नारियल के नीचे में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से उड़ीसा प्रांत से छत्तीसगढ़ जगदलपुर की ओर परिवहन कर ले जा रहे हैं।



मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग का पिकअप आता हुआ दिखाई दिया जिसे नाकेबंदी कर पकड़े उक्त वाहन में एक व्यक्ति सवार था। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम " समीर उददीन उर्फ सम्मी पिता अमीर उददीन उम्र 45 वर्ष जाति मुसलीम निवासी 78 बी ब्लाक रोड़ 19 शारदा नगर नारियल खेड़ा थाना गौतम नगर तहसील हुजूर जिला भोपाल मध्य प्रदेश " का निवास करना बताया।

 

उक्त आरोपी के कब्जे से 400 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2000000/- रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। तथा उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध धारा सदर का घटित करते पाये जाने से आरोपी के खिलाफ थाना नगरनार में अपराध क्राइम 139/2021 धारा 20 ( ख ) 11  ( ग ) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध  कर विवेचना में लिया है। तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Post a Comment

0 Comments