कोतवाली पुलिस द्वारा सटोरिया पर 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया-टीआई, एमन साहू

कोतवाली पुलिस द्वारा सटोरिया पर 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया-टीआई, एमन साहू

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत धरमपुरा सांई मंदिर के पास एक व्यक्ति जो लोंगो से रूपया पैसा लेकर सट्टा पट्टी लिखकर, अवैध रूप से धन अर्जित करने की सूचना प्राप्त हुई थी। 



जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह वीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के सउनि0 नीलाम्बर नाग, आरक्षक रवि सरदार,गौतम सिन्हा, सहा0आर0 विरेन्द्र पांडे के टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा, जहां पर उक्त हुलिये के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम अविनाश झा पिता सुशील झा उम्र 33 साल निवासी गंगानगर वार्ड शितला होटल के पीछे जगदलपुर का रहने वाला बताया और उक्त स्थान में लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा पट्टी लिखकर, जुआ खेलाना व अवैध तरीके से धन अर्जित कर रकम प्राप्त करना स्वीकार किया। जिसे मौके पर उक्त सटोरिया के कब्जे से नगदी रकम 10320/-रूपये एवं 12 नग सट्टा पट्टी पर्ची, को विधिवत् जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।   

आरोपी :- अविनाश झा पिता सुशील झा उम्र 33 साल निवासी गंगानगर वार्ड शितला होटल के पीछे जगदलपुर
बरामद :- नगदी रकम 10,320/-रूपये एवं 12 नग सट्टा पट्टी पर्ची

Post a Comment

0 Comments