केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो का टिफिन बम बरामद कर मौके पर किया- निष्क्रिय

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो का टिफिन बम बरामद कर मौके पर किया- निष्क्रिय

छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । 231 बटालियन जावंगा गीदम, दन्तेवाड़ा ( छ. ग. ) दिनांक 29/08/2021 को सुरेन्‍द्र सिंह (कमाण्‍डेंट) 231 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के मार्गदर्शन में 231 बटालियन की दो कम्‍पनियां (ई तथा जी/231 साथ में जी/165 बटालियन) कोण्‍ड़ासांवली कैम्‍प से नागा टेकरी (कोण्‍ड़ासांवली) थाना जगरगुण्‍ड़ा जिला-सुकमा की ओर नक्‍सलियों की बढ़ती गति‍विधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्‍य से गस्‍त पार्टी निकली थी। 



उक्‍त ड्यूटी पार्टी ई/231 बटालियन अर्जुन लाल, (सहा०कमाण्‍डेंट) व जी/231 बटालियन नीरज राणा (सहा० कमाण्‍डेंट) व जी/165 बटालियन का नेतृत्‍व जापेट लालडीटम (सहा० कमाण्‍डेंट) के साथ में गस्‍त अभियान चलाया गया था। जब ड्यूटी पार्टी कोण्‍ड़ासांवली कैम्‍प से नागा टेकरी की तरफ बारीकी से तलाशी करते हुए जा रहे थे तब रास्‍तें में बटालियन के बम्‍ब निरोधक दस्‍ता द्वारा ईलाके को सर्च करने के दौरान 5 किलो का 1 नग जिंदा आई०ई०डी० बरामद किया गया।



जोकि नक्‍सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकशान पहुंचाने  के उद्देश्‍य से लगाया गया था। उक्‍त बरामद आई०ई० डी० को कमाण्‍डेंट सुरेन्‍द्र सिंह के दिशा- निर्देशानुसार निष्क्रिय किया गया। यह अत्‍यधिक घोर नक्‍सल प्रभावित ईलाका है जिसमें 231 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा विगत 3 वर्षों में नक्‍सलियों द्वारा लगाई गई लगभग 120 आई०ई०डी० को ढूँढ निकाल कर निष्क्रिय किया जा चुका है।



इससे पहले भी माओवादियों द्वारा इस ईलाके में बहुत बार सुरक्षा बलों को नुकशान पहुंचाने का प्रयास किया जा चुका है। परन्‍तु जवानों द्वारा अपनी ड्यूटी सतर्कता और चौकन्‍ने रहकर करने से फिर एक बार माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकशान पहुँचाने के मंसूबों पर पानी फिर गया है। इस ईलाके में नक्‍सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमले करने के प्रयासों को बार-बार विफल करने में भी 231 बटालियन सक्षम रही है।

Post a Comment

0 Comments