रक्षाबंधन के पवित्र त्योंहार के मौके पर कांकेरलंका गांव के बच्चों ने केरिपुबल 74 वीं वाहिनी के जवानों को राखी बांधी
छत्तीसगढ़ ( सुकमा-कांकेरलंका ) ओम प्रकाश सिंह । पूरे देश में आज रक्षाबंधन का त्योंहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। रक्षाबंधन के पवित्र त्योंहार के मौके पर कांकेरलंका गांव के बच्चों ने सीआरपीएफ कैम्प में सरपंच के साथ जवानों को राखी बांधने के लिए पहुँचे।
देश के विभिन्न राज्यों से आकर नक्सली क्षेत्रों में नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं त्योंहारों के मौके पर अपने परिवार से दूर रहकर देश की सेवा में सदैव अपने जीवन समर्पित की भावना के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे ड्यूटी पर लगे रहते हैं। त्योंहारों के मौके पर अपने परिवार से दूर रह कर परिवार की कमी का एहसास होना स्वाभाविक हैं।
रक्षाबंधन के पवित्र त्योंहार के मौके पर गांव के सरपंच के साथ सीआरपीएफ 74 वीं वाहिनी कैम्प में पहुँच कर बच्चों ने अधिकारी एवं जवानों को तिलकवंदन कर आरती उतार कर राखी बांधी,वहीं जवानों ने भी आशीर्वाद दिया।
जवानों ने राखी बंधवा कर सभी को उपहार देकर भाई का फ़र्ज निभाया, रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर सभी के चेहरे पर खुशी देखने को मिली हैं।
0 Comments