फोन चोरी होने पर कैसे सुरक्षित करें पेमेंट एप❓

फोन चोरी होने पर कैसे सुरक्षित करें पेमेंट एप❓

Paytm,G-Pay & PhonePe

अपने फोन में डिजिटल पेमेंट एप रखने का चलन आम हो चुका हैं, लेकिन फोन चोरी हो जाने के बाद इससे परेशानी बढ़ सकती हैं।

छत्तीसगढ़( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । साइबर सेल के द्वारा आम जनता से बार-बार अपील  करता हैं लोगों को ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतने एवं जागरूक रहे अपने आस-पास के लोगों को करें। ठगो द्वारा आम लोगों से फोन के माध्यम से समपर्क कर, कैई प्रकार का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाते हैं।




इन दिनों ज्यादातर लोग अपने स्मार्ट फोन में " फोनपे ", " गूगल पे " और " पेटीएम " जैसे प्रमुख डिजिटल पेमेंट एप रखते हैं। ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाएं तो इस बात का डर बना रहता है कि कहीं कोई व्यक्ति इन एप का गलत इस्तेमाल न कर लें। ऐसी स्थिति में आप इन एप की सेवाएं ब्लाॅक करने के लिए कुछ जरूरी कदम उठा सकते हैं।

" पेटीएम " :  पेटीएम एप को अस्थायी तौर पर ब्लॉक करने के लिए " पेटीएम पेमेंट्स बैंक " हेल्पलाइन नंबर " 0120-4456456 " पर काॅल करें। यहां आप "खोए हुए फोन " विकल्प को चुनें। पुराना नंबर दर्ज कर एक अगल नंबर अपडेट करने का विकल्प चुनें। यहां सभी डिवाइस से अकाउंट " लाॅग आउट " करने के लिए पूछा जाएगा। फिर " पेटीएम "  वेबसाइट पर जाकर "24×7 हेल्पलाइन का चयन करें"। यहां आप " रिपोर्ट एंड फ्राॅड " विकल्प चुनें। किसी भी कैटेगरी को चुनकर एक इशू पर क्लिक करें। " मैसेज अस " विकल्प पर जाएं। आपको अपने अकाउंट से संबंधित एक प्रमाण भी प्रस्तुत करना होगा।

                  " गूगल पे "

" गूगल पे ":- यूजर को हेल्पलाइन नंबर 18004190157 पर काॅल करना होगा। यहां आप ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करनेका विकल्प चुनकर अपने अकाउंट को ब्लॉक करने में उनकी मदद ले सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, एंड्राॅइड उपयोगकर्ता अपने डेटा को मिटा सकते हैं, ताकि कोई भी उनके गूगल खाते को फोन से एक्सेस न कर सकें। ऐसा आप " गूगल पे " एप पर भी कर सकते हैं। आईओएस उपयोगकर्ता भी इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।

" PhonePe  " : फोन चोरी होने पर आप "हेल्पलाइन नंबर 08068727374 या 022-68727374 " पर काॅल कर सकते हैं। यहां आपको " फोनपे " अकाउंट से जुड़ी रिपोर्ट दर्ज कराने के बारे में पूछा जाएगा। आपको सही विकल्प चुनना हैं। " सिम या डिवाइस " खोने की रिपोर्ट वाले विकल्प का चुनाव करें। आपको फोन पर ग्राहक सेवा अधिकारी साथ जोड़ा जाएगा, जो कुछ जानकारियाँलेकर आपके अकाउंट को तुरंत ब्लाॅक कर देगा। 

Post a Comment

0 Comments