अवैध गांजा के परिवहन पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही- सीएसपी, हेमसागर सिदार
अवैध गांजा परिवहन करते 1 आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया
आड़ावाल में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर की गई कार्यवाही
100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद - अनुमानित कीमत 7,00,000/- रूपये
जप्त सम्पत्ति - 2 मोटर सांयकल ओ.डी. 10,- पी.0229 एवं ओ.डी.10- आर.6802 , 1 मोबाइल, आर सी बुक
नंदाखोरा पिता जयसेन खोरा उम्र 30 वर्ष निवासी हल्दीकुड़ मोजागुड़ा थाना व्यापारीगुड़ा जिला कोरापुट (उड़ीसा)
सूचना के पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में , थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा आडावाल, कुरन्दी रोड में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहन की पहचान कर संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रोककर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम नंदाखोरा निवासी व्यापारीगुड़ा जिला कोरापुट (उड़ीसा) का होना बताया गया जो अपने द्वारा मोटर सांयकल ओ.डी. 10,- पी.0229 एवं ओ.डी.10- आर.6802 में कुल 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को विक्रय करने की नीयत से परिवहन करते आना बताया गया।
आरोपी नंदा खोरा के कब्जे से 100 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 7,00,000/- रूपये आंकी गई है, बरामद कर जपत किया गया है साथ मे आरोपी के कब्जे से, 2 मोटरसाइकिल, मोबाईल, आदि सामान जप्त किया गया। मामले में आरोपी नंदा खोरा के विरूद्व धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
0 Comments