ब्राह्मण समाज की बैठक में दो मुद्दों को लेकर हुई चर्चा


ब्राह्मण समाज की बैठक में दो मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

1.भगवान परशुराम का मंदिर एवं समुदायिक भवन

2.भगवान परशुराम के नाम से शहर के चौक का नामकरण

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  ब्राह्मण समाज जगदलपुर की बैठक शनिवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण शांति नगर में संपन्न हुई इस बैठक में नगर के ब्राह्मण समाज के सभी सम्मानित जन सामिल हुए वैसे तो प्रत्येक शनिवार को ब्राह्मण समाज द्वारा दुर्गा मंदिर में संध्या हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है परंतु इस शनिवार को एक आवश्यक बैठक समाज की दुर्गा मंदिर शांति नगर में संपन्न हुई इस बैठक में समाज के तरफ से दो प्रस्ताव लाया गया।



1. भगवान परशुराम का मंदिर एवं सामुदायिक भवन

2 . भगवान परशुराम के नाम से शहर के एक चौक का नामकरण

इन दोनों प्रस्तावों पर समाज के  उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान करी समाज के इस दोनों मांगो उचित पहल के लिए संबंधित माननीय जनप्रतिनिधियों को समाज के तरफ से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया आज के इस बैठक में समाज के प्रमुख जन संजय पांडे, राकेश बाजपेई, हरिशंकर शुक्ला, शैलेंद्र पांडे, अजय तिवारी, पंकज मिश्रा, किरण शुक्ला, अनिरुद्ध मिश्रा, अरुणेंद्र शुक्ला योगेश शुक्ला अभय दीक्षित सौरभ मिश्रा निर्मल पानी ग्रही व अन्य समाज के प्रमुख जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments