पत्रकारों पर लगातार हमला असुरक्षा का माहौल-राजेश नाग

 पत्रकारों पर लगातार हमला असुरक्षा का माहौल-राजेश नाग


छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की, AIYF के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कड़े शब्दों में निन्दा की



छत्तीसगढ़ ( सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । पिछले कुछ दिनों पहले दंतेवाड़ा के पत्रकार साथी के साथ घटना घटित हुआ है इसका घोर निन्दा करते हैं। कांग्रेस के संरक्षण में पत्रकारों पर लगातार हमला कहीं न कहीं नेताओं का मनोबल बडा़ हुआ है।



पत्रकार हमेशा निष्पक्ष होकर अपना काम करते हैं दिन रात जमीन स्तर की खबर को प्रमुखता से उठाकर सरकार तक पहुंचाते हैं पत्रकार को देश का चौथा स्तम्भ माना जाता है।

कांग्रेसी नेता सरकार बनते ही अपने असली चेहरे दिखाने लगे। कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ दादागिरी के साथ मारपीट किया गया,अब दंतेवाड़ा के पत्रकारों को डराया धमकाया जा रहा है जो कानूनी अपराध है। जो पत्रकार निष्पक्ष होकर अपना काम कर रही है उसे ऐसे कांग्रेसी नेता दबाने का कोशिश किया जा रहा है

इस तरह असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। ऐसे लोगों को कोई कानून का भय तक नहीं है।

राज्य सरकार ऐसे दोषियों पर तत्काल कड़ी कारवाई करनी चाहिए।


" पत्रकार एकता जिंदाबाद जिंदाबाद "

Post a Comment

0 Comments