चित्रकोट जलप्रपात के मनोरम दृश्य को निहार कर अभिभूत हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । जनजातिय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज अपने प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट जलप्रपात के मनोरम दृश्य का अवलोकन किया। मुण्डा ने इस जलप्रपात के प्राकृतिक सौन्दर्य एवं मनोरम दृश्य से अभिभूत होकर इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री मुण्डा अपने दो दीवसीय बस्तर प्रवास के दौरान चित्रकोट पहुंचे थे। इस दौरान पूर्व विधायक लच्छु कश्यप के अलावा ट्राईफेड के प्रबंध निदेशक प्रवीर कृष्ण, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज के प्रबंध निदेशक संजय शुक्ला, अपर प्रधान मुख्य वन सरंक्षक डी. आंनद बाबू, कलेक्टर रजत बंसल अपर कलेक्टर अरविंद एक्का एवं जनप्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments