वृद्धा आश्रम में महिलाओं की आंखें इंतजार कर रही पहुंची बस्तर पुलिस देखकर सभी के चेहरे खुश नजर आए

वृद्धा आश्रम में महिलाओं की आंखें इंतजार कर रही पहुंची बस्तर पुलिस देखकर सभी के चेहरे खुश नजर आए


छत्तीसगढ़( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जगदलपुर आज भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जगदलपुर बस्तर में भी बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा रही है वही एक संस्था है वृद्धा आश्रम जहां कुल 14 महिलाएं रहती हैं। 



जिन महिलाओं को उनके परिवार वालों ने अपने घर से दूर वृद्धा आश्रम छोड़ दिया जहां ये महिलाएं अपना समय गुजार रही हैं मगर कोई भी त्यौहार आता है इन महिलाओं को ये उम्मीद होती है कि उनसे मिलने कोई परिवार वाला आएगा लेकिन जब कोई नहीं आता है तो यह मायूस रहती हैं। 



मगर जगदलपुर बस्तर पुलिस हमेशा ही कोई भी त्योहार हो इनसे मिलने जरूर पहुंच जाती है आज रक्षाबंधन के त्यौहार पर धरमपुरा स्थित वृद्धा आश्रम बस्तर पुलिस पहुंची। इन महिलाओं से खूब सारी बात सुनी समस्याएं सुनी महिलाओं ने पुलिस परिवार को राखियां बांधी और आशीर्वाद दिया। 



वहीं पुलिस परिवार ने भी इन महिलाओं के लिए मिठाई कई सामने दिए पुलिस परिवार को इन महिलाओं ने अपने साथ पाया उनके चेहरे खुशी से खिल उठे साथ ही अनाथ आश्रम पहुंचकर बस्तर पुलिस ने अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन की बधाइयां दी मिठाई खिलाई।

Post a Comment

0 Comments