तुगंल बांध जलाशय के नहरो पर कब्जा कर बेचा जा रहा है और शासकीय जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर बेचा जा रहा है-राजेश नाग

तुगंल बांध जलाशय के नहरो पर कब्जा कर बेचा जा रहा है और शासकीय जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर बेचा जा रहा है-राजेश नाग

तुगंलबाध जलाशय के नहरो का पुनः निर्माण कराया जाए

छत्तीसगढ़ ( सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । विगत कुछ महिनों पहले सुकमा के तुगंल बांध जलाशय से कई किसानों को पानी का लाभ मिलता था, किसानो को अपनी फसल के लिए पानी की समस्या मंडरा रहा है। बगैर पानी के फसल करना उचित नहीं है, पानी की समुचित व्यवस्था होने पर बारह माह फसल करते थे। 



जमीन दलालों के चलते नहरों को पाटकर जमीनों को बेचा जा रहा है जमीन दलालों ने काफी जगह - जगह शासकीय भूमि को रजिस्ट्री भी करा रहे हैं। दूसरों को दो गुने दाम पर बेच रहे है और कई दस्तावेज फर्जी है इनके खिलाफ 420 धारा के तहद्  कडी कारवाई होनी चाहिए। नहरों पर अवैध तरीके से कब्जा कर बेचा जा रहा है, तुगंल बांध जलाशय का पुनः निर्माण कराया जाए। जिससे किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा और  शासकीय भूमि को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर बेचा जा रहा है ऐसे लोगों तत्काल कड़ी कारवाई किया जाए।

उचित कारवाई नहीं होने पर आयुक्त बस्तर संभाग को भी मिलकर अवगत कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments