" स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा " नगरपालिका निगम जगदलपुर के द्वारा लाल बाग में श्रमदान कर सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया

" स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा " नगरपालिका निगम जगदलपुर के द्वारा लाल बाग में  श्रमदान कर सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  नगरपालिक निगम, जगदलपुर के द्वारा '"स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा'" के तहत लाल बाग में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, पद्मश्री धर्मपाल सैनी, बस्तर आयुक्त जी आर चुरेन्द्र , आई जी बस्तर पी सुन्दरराज, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, पुलिस विभाग के जवान, नगरसेना के जवान, वन विभाग के अधिकारी, युवोदय के स्वयंसेवक, जागरुक नागरिक एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने मिलकर नक्षत्र वाटिका, अम्बेडकर पार्क और लाल बाग में श्रमदान कर सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया।



 इस दौरान पद्मश्री धर्मपाल सैनी, निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ,एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, विक्रम सिंह डांगी, राजेश राय, संभागायुक्त जी आर चुरेंद्र, आईजी बस्तर पी.सुंदरराज,पार्षद योगेंद्र पांडे, श्रीमती ललिता राव, दयाराम कश्यप, सुखराम नाग, दिगम्बर राव, मनोनीत पार्षद अमर सिंह, हरिश साहू, कौशल नागवंशी, श्रीमती अम्मा जी राव उपस्थिति थे। स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा के तहत लालबाग मैदान मे अतिथियों के द्वारा नीम के पौधारोपण किया गया। जगदलपुर शहर में कुल 2500 नीम के पौधों का रोपण इस वर्ष किया जायेगा,  जिसकी शुरुआत आज लाल बाग मैदान से की गयी है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि आज पूरे प्रदेश मे हरेली का त्योहार मनाया जा रहा है। 75 दिवसीय ऐतिहासिक बस्तर दशहरा की शुरुआत भी आज हो रही है। साथ ही अगस्त माह के प्रति रविवार को स्वचछता संकल्प देश, का हर रविवार विशेष सा अभियान का आगाज किया गया है। शहर को स्वचछ व सुंदर बनाने मे सभी की सहभागिता सुनिश्चित होना जरूरी है। महापौर के नेतृत्व मे निगम लगातार शहर के पार्क, नाली, अन्य व्यवस्था बनाने मे प्रयासरत है। इसके साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण जरूरी भी है, जिसके तहत आज लालबाग मैदान मे पौधारोपण किया गया। इसके पश्चात शहर के वार्डो मे भी पौधरोपण किया जायेगा। सभी लोग शहर की स्वच्छता के लिये अपने दायित्व का निवृहन करें। स्वच्छता अभियान मे सभी सहयोग करे,  जिससे हम जगदलपुर शहर को सबसे ज्यादा क्लीन सिटी बना सके।



 महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि नगरपालिक निगम, जगदलपुर द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु लगातार प्रयासरत किया जा रहा है, जिसके लिये 20 कदम स्वचछता की ओर, आमचो सुघ्घर गार्डन, मलबामुक्त नाली अभियान व अन्य गतिविधि संचालित कर लगातार हम शहर को स्वचछ बनाने मे कार्य कर रहे है। आज इसी कडी मे स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा का आयोजन किया जा रहा है। हम सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासन व शहरवासियों के प्रयास से शहर को निश्चित ही सुंदर बनायेंगे। इसके लिये स्वच्छता के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। हम सभी ने मिलकर बीडा उठाया है कि हम सभी मिलकर जगदलपुर को स्वच्छता मे नंबर वन बनायेंगे। वही अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, विक्रम सिंह डांगी, राजेश राय व पार्षद योगेश पान्डेय ने भी स्वच्छता में जगदलपुर को नंबर वन बनाने के संबंध में अपने विचार रखे। आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने स्वचछता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा कार्यक्रम एवं पौधारोपण के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी। नगरपालिक निगम की मिशन क्लीन सिटी की टीम के द्वारा प्रति दिन घरों से निकलने वाले 6 प्रकार के कचरा पृथकीकरण करने का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे अतिथियों के द्वारा स्वच्छता सकंल्प का शपथ दिलाया गया। सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण  मे वन विभाग, युवोदय की टीम, नगरसेना, जिला पुलिस बल, समाज प्रमुख, वार्ड के नागरिक, नक्षत्र वाटिका संरक्षण समिति, इंद्रावती बचाओ अभियान, दलपत सागर बचाओ अभियान, बौद्ध समाज ने बढचढकर सहयोग किया। इस दौरान बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर पारेख, संपत झा, दशरथ, पुराणिक ध्रुव, एस बी शर्मा, कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता, सहायक अभियंता एम पी देवागन, महेंद्र जगत, उप अभियंता, स्वचछता विभाग के अरूण यादव,  हेमंत श्रीवास, अजय बनिक, अनिल पिल्ले, तिवारी, योगेश, रुपेश बिजोरा, टी भास्कर, नगरपालिक निगम के सफाई कर्मचारी, उद्यान विभाग के कर्मचारी एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments