विश्व आदिवासी दिवस पर मिली कोया कुटमा भवन की सौगात
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के हाथों हितग्राहियों को मिला वन अधिकार पत्र
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज बस्तर जिला के आदिवासियों को कोया कुटमा भवन की सौगात मिली। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जगदलपुर के पास परपा में 40 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित कोया कुटमा भवन का लोकार्पण किया। यह भवन आदिवासी समाज द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए किया जाएगा।
मंत्री कवासी लखमा के साथ इस अवसर पर बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, जगदलपुर महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, आईजी पी. सुंदरराज, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, वन मंडलाधिकारी सुश्री स्टायलो मंडावी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
" सर्व समाज भवन का किया भूमिपूजन "
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वसमाज भवन का भूमिपूजन किया गया। यह भवन लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होगा। इसके साथ ही यहां आदिवासी समाज से जुड़े देवताओं की पूजा-अर्चना के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। अतिथियों ने इस अवसर पर कहा कि शासन द्वारा सभी आदिवासी समाज के साथ-साथ अन्य समाजों के लिए भी सामाजिक भवनों के निर्माण हेतु 20-20 लाख रुपए उपलब्ध कराएगी।
" मांदर की थाप पर थिरके मंत्री लखमा और अन्य जनप्रतिनिधि "
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अपने उमंग और उल्लास के लिए प्रसिद्ध आदिवासी नर्तकों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। मंत्री लखमा, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम भी मांदर की थाप पर थिरके।
0 Comments