मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तरवासियों को देगें 108 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
वर्चुअल माध्यम से 19 सितम्बर को करेंगे 29 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 19 सितम्बर को बस्तर जिलावासियों को 108 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे लगभग 20 करोड़ 54 लाख 24 हजार रूपए के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 87 करोड़ 99 लाख 11 हजार रूपए के 12 विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त सौगात देंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे से वीर सावरकर कम्युनिटी हॉल में आयोजित की जाएगी।
इसके साथ ही नगरनार में 3 करोड़ 44 लाख 59 हजार रुपए की लागत से बनने वाले आईटीआई भवन, जगदलपुर से चित्रकोट मार्ग में 22 करोड़ 33 लाख 95 हजार रुपए की लागत से विभिन्न स्थानों में उन्नयन और नवीनीकरण कार्य, तीन करोड़ 44 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाले भोंड और आड़ावाल के बीच तीन किलोमीटर लंबी सड़़क, 5 करोड़ 13 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बनने वाले 3.20 किलोमीटर लंबे चीतापुर-बुड़गीभाटा मार्ग, लगभग 4 करोड़ 59 लाख 58 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 5.075 किलोमीटर लंबी मंडवा काकड़ीपदर पटेलपारा ढोढरेपाल मार्ग, लालागुड़ा रावतपारा से पुजारीपारा मार्ग में लगभग 6 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत की सेतु, 44 करोड़ 25 लाख 98 हजार रुपए की लागत से इंद्रावती नदी में पुराने पुल के स्थान पर नए पुल का निर्माण और 24 करोड़ 26 लाख 39 हजार रुपए की लागत से बिंता-सतसपुर से धर्माबेड़ा के बीच इंद्रावती नदी पर पुल का निर्माण, 39 लाख रुपए की लागत से बनने वाली टाकरागुड़ा स्टाप डेम, 3 करोड़ रुपए की लागत से दलपत सागर का विकास कार्य और एक करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से गंगामुण्डा के सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
0 Comments