" लोन वर्राटू " घर वापस आईये अभिनय से प्रभावित होकर 2 ईनामी माओवादी सहित 5 माओवादियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक ( परि. ) केरिपुबल एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष किया आत्मसमर्पण

" लोन वर्राटू " घर वापस आईये अभिनय से प्रभावित होकर 2 ईनामी माओवादी सहित 5 माओवादियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक ( परि. ) केरिपुबल एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभिनय के तहत्  जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना / कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू अभियान ( घर वापस आईये ) चलाया जा रहा एवं डॉ. अभिषेक पल्लव ( भा. पु. से. ) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आव्हान कर अपील किये जाने पर आज दिनांक 06.09.2021 को गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत कार्यरत क्रमश :-




(1) ग्राम गमपुर डीएकेएसएस अध्यक्ष, नहुम उर्फ पोज्जा सोड़ी पिता स्व. भीमा सोड़ी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी मद्दमपारा गमपुर थाना गंगालूर जिला बीजापुर, (2) ग्राम गमपुर मिलीशिया कमांडर, मासा सोड़ी पिता सोना सोड़ी उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी मंझार पारा गमपुर थाना गंगालूर जिला बीजापुर, (3) भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत कार्यरत ग्राम बेचापाल मिलीशिया सदस्य, सुकारू राम उर्फ डोगाल कड़ती पिता सुखराम कड़ती उम्र लगभग 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी गायतापारा बेचापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर, (4) गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत कार्यरत ग्राम गमपुर मिलीशिया सदस्य, राकेश मड़कम पिता कुम्मा मड़कम उम्र लगभग 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी मद्दमपारा गमपुर थाना गंगालूर जिला बीजापुर व (5) मलांगेर एरिया कमेटी अंतर्गत कार्यरत ग्राम बेड़मा मिलीशिया सदस्य, भूपेन्द्र कुमार सोड़ी  पिता स्व. मुक्का सोड़ी उम्र लगभग 19 वर्ष जाति माड़िया निवासी मंझारपारा बेड़मा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा " ने लोन वर्राटू अभियान ( घर वापस आईये ) तथा माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्य धारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए उप महानिरीक्षक ( परि. ) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा विनय कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक पल्लव ( भा. पु. से. ) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेन्ट 231वीं वाहिनी केरिपुबल, राजेन्द्र जायसवाल ( रा. पु. से. ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, मृत्युंजय कुमार उप कमाण्डेन्ट 231वीं वाहिनी केरिपुबल एवं उप पुलिस अधीक्षक कमलजीत पाटले ( रा.पु.से. ) के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उपरोक्त माओवादियों के आत्मसमर्पण में 231 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय जांवगा का विशेष योगदान रहा।




लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 115 ईनामी माओवादी सहित कुल 426 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

" आत्मसर्पित माओवादी नहुम उर्फ पोज्जा सोड़ी निवासी मद्दमपारा गमपुर थाना गंगालूर निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था ":-
1. वर्ष 2007 में थाना किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कडमपाल में स्थित क्रेशर प्लांट से लगभग 50-60 किलोग्राम जिलेटिन लूटने की घटना में शामिल था।
2. वर्ष 2008 में किरन्दुल स्थित एनएमडीसी एस्सार प्लांट कार्य में लगे लगभग 15-16 वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल था।
3. वर्ष 2008 में पुलिस को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से थाना किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आलनार के मलांगेर नदी के पास स्थित छोटा पुलिया के पास एम्बुश लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।
4. वर्ष 2010 में पुलिस को जान से मारने की नियत से गमपुर जाने वाले पगडंडी पहाड़ी रास्तों पर लगभग 3-4 स्थानों पर बूबी ट्रेप्स लगाने की घटना में शामिल था।
5. वर्ष 2013 में नक्सली बंद के दौरान अरनपुर से जगरगुण्डा मुख्यमार्ग पर ग्राम कर्रेगुड़ा के पास लगभग 20-25 अलग-अलग स्थानों पर रोड़ खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था।

" आत्मसर्पित माओवादी मासा सोड़ी निवासी मंझारपारा गमपुर थाना गंगालूर निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था ":-
1.वर्ष 2015 में पुलिस को जान से मारने की नियत से ग्राम गमपुर से परलागुटा के मध्य लगभग 2-3 अलग-अलग स्थानों पर लगभग 10-10 किलोग्राम वजनी प्रेशर आईईडी लगाने की घटना में शामिल था।
2. वर्ष 2016 में पुलिस को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से ग्राम तामोड़ी से हंड्री जाने वाले मार्ग पर तालपेरू नदी किनारे लगभग 10 किलोग्राम प्रेशर आईईडी लगाने की घटना में शामिल था।
3. वर्ष 2016 ग्राम बेनपल्ली से परलागट्टा जाने वाले मार्ग पर पुलिस को जान से मारने की नियत से लगभग 10-12 अलग-अलग स्थानों पर बूबी ट्रेप्स लगाने की घटना में शामिल था।
4. वर्ष 2017 में पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियत से ग्राम हिरोली से गमपुर जाने वाले पगडंडी मार्ग पर लगभग 5-6 स्थानों पर बूबी ट्रेप्स लगाने की घटना में शामिल था।

" आत्मसर्पित माओवादी सुकारू राम उर्फ डोगाल कड़ती निवासी गायतापारा बेचापाल थाना मिरतुर निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था ":-
1. वर्ष 2019 में पुलिस को जान से मारने की नियत से ग्राम बेचापाल से हुर्रेपाल जाने वाले मार्ग पर दो स्थानों पर क्रमशः 5 एवं 10 किलोग्राम प्रेशरआईईडी लगाने की घटना में शामिल था।
2. वर्ष 2020 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम मिरतुर से बेचापाल जाने वाले मार्ग पर मिरतुर और कोकोडी के बीच लगभग 3-4 स्थानों पर रोड़ खोदकर एवं पुलिस को क्षतिग्रस्त कर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था।
3. वर्ष 2020 नक्सली बंद के दौरान ग्राम बेचापाल से हुर्रेपाल जाने वाले मार्ग पर पेड़ काटकर नक्सली बेनर, पोस्टर एवं नक्सली पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल था।

" आत्मसर्पित माओवादी राकेश मड़कम निवासी मद्दमपारा गमपुर थाना गंगालूर निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था " :-
1.वर्ष 2018 में पुलिस को जान से मारने की नियत से ग्राम बोडेपल्ली से गमपुर जाने वाले मार्ग पर लगभग य3-4 स्थानों पर गड्डा खोदकर बूबी ट्रेप्स लगाने की घटना में शामिल था।
2. वर्ष 2020 में ग्राम गमपुर से जगरगुण्डा जाने वाले मार्ग पर परलमपारा के पास लगभग 10 किलोग्राम आईईडी लगाने की घटना में शामिल था।

" आत्मसर्पित माओवादी भूपेन्द्र कुमार सोड़ी निवासी मंझारपारा बेड़मा थाना कुआकोण्डा निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था" :-
1. वर्ष 2018 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम पालनार से वानका जाने वाले मार्ग पर कोयलानपारा के पास लगभग 2-3 स्थानों पर रोड़ खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था।
2. वर्ष 2018 से आज दिनांक तक नक्सली बंद के दौरान पालनार एवं आसपास क्षेत्र में नक्सली बेनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल था।

Post a Comment

0 Comments