2 सटोरियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

2 सटोरियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

नयापारा और दलपत सागर क्षेत्र में सटोरियों द्वारा चलाया जा रहा था सट्टा

आरोपियों के कब्जे से क्रमशः 2000 एवं 5050 ₹ एवं सट्टा पट्टी बरामद

जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

नाम आरोपी
01)- बलीराम पिता पितुराम निवासी नयामुण्डा तिरंगा चैक जगदलपुर
02)- मनोज कुमार वाधवानी पिता भगवान दास वाधवानी उम्र 45 साल निवासी नयामुण्डा, जगदलपुर
    
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जगदलपुर शहर में दो अलग-अलग स्थान नयापारा एवं मोतीतालाब पारा में दो सटोरियो के खिलाफ कार्यवाही में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। दिनांक 06.09.2021 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि नयापारा व मोतीतालाब पारा के पास दो व्यक्तियों के द्वारा कुछ लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा-पट्टी लिखकर जुआ खेला कर, अवैध तरीके से धन अर्जित कर रहे है।



सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जितेन्द्र सिंह मीणा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम गठित कर, टीम उक्त स्थानों में रवाना किया गया। 



जहाॅ पर टीम द्वारा दबिश देकर, घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम बलीराम पिता पितुराम निवासी नयामुण्डा तिरंगा चैक जगदलपुर एवं दूसरा व्यक्ति मनोज कुमार वाधवानी पिता भगवान दास वाधवानी उम्र 45 साल  निवासी नयामुण्डा किसान बेकरी के सामने, जगदलपुर का होना बताया गया।



 

आरोपी बलीराम के कब्जे से 10 नग सट्टा पट्ठी व नगदी रकम 2000/-रूपये तथा आरोपी मनोज कुमार वाधवानी के कब्जे से 15 नग सट्टा पट्टी पर्ची व नगदी रकम कीमती 5050/-रूपया को बरामद किया गया। आरोपियों का कृत्य  जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में  धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध  कर कार्यवाही किया गया है।




   
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:-
निरीक्षक - एमन साहू,
सउनि0 - नीलाम्बर नाग, आरक्षक - रवीन्द्र ठाकुर, बबलु ठाकुर, रैमल मौर्य

Post a Comment

0 Comments