संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विभिन्न पंचायतों में 32 लाख रुपए से अधिक के कार्यों का किया भूमिपूजन
छत्तीसगढ़( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । ग्राम पंचायत सिडमूड एवं पुसपाल में विधि विधान से पूजा अर्चना कर 5-5 लाख रुपए की लागत से माता गुड़ी के नवनिर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया।
शहीद गुंडाधूर के जन्मभूमि और कर्मभूमि नेतानार में 23 छात्राओं को सरस्वती साईकिल वितरण योजना के तहत साईकिल वितरण किया।
ग्राम पुसपाल में 107 वर्षीय बुजुर्ग महेश कश्यप का तिरंगा गमछा पहना कर सम्मानित किया।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमावाड़ा ( बाण्डापारा जमावाड़ा,नेतानार,नानगूर,सिडमूड,पुसपाल,कुरंदी २ में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, अस्पताल परिसर में कैंटीन निर्माण कार्य, माता गुड़ी नव निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जमावाड़ा बाण्डापारा में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 11.91 लाख, जमावाड़ा में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 150 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 7.68 लाख,ग्राम पंचायत नानगूर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंटीन निर्माण कार्य लागत 3.30 लाख रुपए,ग्राम पंचायत सिडमुड में माता गुड़ी के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन लागत 5 लाख रुपए ग्राम पंचायत पुसपाल में मात गुड़ी निर्माण कार्य का भूमि-पूजन लागत 5 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है की हर सरकारी इमारतों तक पहुंच मार्ग की सुगमता होनी चाहिए इसलिए अस्पताल,स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन तक सुगम सड़क योजना के तहत सड़क बनाई जा रही है इसके अलावा आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए माता गुड़ी के नवनिर्माण कार्य किया जा रहा है हमारी सरकार में विकास कार्यों के लिए किसी भी तरह से धन की कमी नहीं होने दी जाएगी वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में भी हमारी सरकार ने विकास की गति को रुकने नहीं दिया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगूर में कैंटीन खुलने से यहां आने वाले मरीजों एवं परिजनों को काफी आसानी होगी।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल,शहर जिला महामंत्री अनवर खान,हेमु उपाध्याय , विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया, वरिष्ठ कांग्रेसी फूलसिंह बघेल, हेमंत देवांगन, विनोद सेठिया,जोन अध्यक्ष सुनील दास, सरपंच जमावाड़ा 2 ललित कुमार कश्यप,बुटीराम, हीरालाल ध्रुव, राधामोहन दास, जमावाड़ा सरपंच महेश्वरी रैदू नाग,धनसिंह नाग, नेतानार सरपंच सुकरा नाग, पूर्व सरपंच समधू,रामानाग,शहीद गुंडाधूर के वंशज जयदेव धूर,परदेशी धूर,नानगूर सरपंच श्रीमती शांति बघेल उप सरपंच शरद कुमार नागेश,सिडमूड सरपंच हरिबंधु नाग,उप सरपंच दयामती नाग, पुसपाल में जनपद सदस्य संतोषी सेठिया, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सेठिया, सरपंच पदम नाग,उप सरपंच श्रीमती आमबती सेठिया,खगपति सेठिया, राजकुमार सेठिया समेत लोक निर्माण विभाग के एसडीओ डी एस नेताम समेत विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य,शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments