नियम विरुद्ध ऑटो चलने पर चालकों पर यातायात पुलिस की सख्ती से कार्यवाही कर कुल 8,000/- ₹ समन शुल्क वसूल किया गया।

नियम विरुद्ध ऑटो चलने पर चालकों पर यातायात पुलिस की सख्ती से कार्यवाही कर कुल 8,000/- ₹ समन शुल्क वसूल किया गया।


छत्तीसगढ़ ( बस्तर - जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाफ के द्वारा शहर एवं बाहरी क्षेत्रों में विभिन्न धाराओं में यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले कुल 40 ऑटो चालकों के विरूध्द सक्ती से कार्यवाही कर ऑटो चालकों समझाईश दिया गया। 


सवारी बैठाते समय ऑटो साईड लगायें साथ ही सभी ऑटो चालक वर्दी पहने हुए हों एवं गाड़ी का कागजात साथ रखें । साथ यह समझाईश दिया गया कि विशेष रूप से संजय मार्केट ,गोल बाजार व्यस्तम मार्ग होने से वाहनों का वाहनो की आवाजाही लगी रहती है, ऑटो चालक अपनी ऑटो रोड के बीच में रोक सवारी नहीं भरने हिदायत दिया गया है।



उक्त ऑटो चालकों पर कार्यवाही कर कुल 8000 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। गतिसीमा का उल्लघंन कर वाहन चलान पर कार्यवाही की गई, जिसमें से गतिसीमा का उल्लघंन कर वाहन चालन पर 6 वाहन चालकों, खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर 2 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए कुल 8 वाहन चालकों का लायसेंस जप्त कर निरस्त हेतु करने की कार्यवाही की गई।

शहर एवं गांव के आमजन से यातायात पुलिस अपील करती हैं कि यातायात नियमों का पालन करें। जिससे वाहन चालक अपनी एवं दूसरों को सुरक्षित रख सकें। भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने से कार्यवाही किया जायेंगा।

Post a Comment

0 Comments