यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से 8,500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया

यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से 8,500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह। जगदलपुर शहर एवं शहर के बाहरी क्षेत्रों में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में  कमी लाने के लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात पुलिस द्वारा पाम्पलेट बाटकर एवं पोस्टर लगाकर यातायात नियमों का पालन करने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाफ के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। बाजार का दिन होने से बड़ी संख्या में गांवों के लोग शहर आये थे जो बाहर से आये हुए ग्रामिणों को नियमों का पालन करने की समझाईश दिया गया।




मोटर साइकल चालकों को हेलमेट पहनकर चलने वाहन चलाते समय मोबाईल फोन से बात न करने कार चालकों को सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने गति सीमा में वाहन चलाने संबंधी समझाईश दिया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले कुल 32 वाहन चालकों के विरूद्घ सख्ती से कार्यवाही कर कुल 8,500/-₹ समन शुल्क वसूल किया गया।




तीव्र गति से वाहन चालन करने वाले 5 वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया एवं बिना नम्बर प्लेट वाहन चालन, वाहनों का बिना रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट रूप से नहीं लिखा होना ऐसे वाहनों के विरूद्घ अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा हैं।
यातायात आवागमन को बाधित करने वाले चार पहिया वाहन को लाॅक किया जा रहा हैं एवं दो पहिया वाहन को क्रेन के माध्यम से उठाकर यातायात शाखा लाया जा रहा है मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी रहेगा।
शहर एवं गांव के आमजन से यातायात पुलिस अपील करती हैं कि यातायात नियमों का पालन करें। जिससे वाहन चालक अपनी एवं दूसरों को सुरक्षित रख सकें। किसी भी वाहन चालक के द्वारा यातायात नियमों का पालन उल्लंघन करते पाये जाने से कार्यवाही किया जायेंगा।

Post a Comment

0 Comments