लघु धान्य मेगासीड परियोजना अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का सफल आयोजन।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । लघु धान्य परियोजना द्वारा लघु धान्य मेगासीड परियोजना अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर में कोविड-19 के के नियमों का पालन करते हुए किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वप्रथम लघु धान्य प्रफुल्ल कुमार साहू योजना प्रभारी परियोजना में चल रहे गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया इसके पश्चात् मुख्य अतिथि डॉ आर. एस. नेताम अधिष्ठाता शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर द्वारा कृषकों में लघु धान्य फसलों के रकबा कम होने के कारणों पर चिंता जाहिर किया गया साथ ही कृषकों को बस्तर क्षेत्र में उगाई जा रही लघु धान्य फसलों ( रागी कोदो कुटकी ) को बढ़ावा देने हेतु कृषकों प्रेरित किया एवं रागी कोदो कुटकी के बीजोत्पादन को बढ़ाने हेतु अधिक से अधिक कृषकों को जोड़ने की सलाह दी।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डॉ ए. के. ठाकुर अधिष्ठात उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर द्वारा कृषकों को रागी कोदो कुटकी की वैज्ञानिक विधि से खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। संभागीय बीज प्रमाणीकरण अधिकारी एस. के. सिंह के द्वारा लघु धान्य बीज उत्पादन एवं पंजीयन से संबंधित जानकारी को विस्तार पूर्वक कृषकों को बताया। वैज्ञानिक पौध रोग प्रहलाद नेताम के द्वारा लघु धान्य फसलों में लगने वाले रोग एवं उसके नियंत्रण के बारे में जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में सस्य वैज्ञानिक नरेन्द्र कुमार नाग के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बस्तर के कृषकों के अलावा मिलेट मिशन उड़ीसा के 20 कृषकों ने भाग लिया। सस्य वैज्ञानिक नरेन्द्र कुमार नाग एवं कनिष्ठ अनुसंधान सहयोगी लवकेश गिलहरे के द्वारा ग्राम लामकेर में शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर द्वारा संचालित लघु धान्य अनुसंधान प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी गोपाल प्रमानिक प्रक्षेत्र सहायक भूपेन्द्र जोशी एवं रामचरण प्रजापति का विषेश सहयोग रहा।
0 Comments