अवैध गांजा के परिवहन पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अवैध गांजा के परिवहन पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही


अवैध गांजा परिवहन करते 2 आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

एन.एम.डी.सी. चौक में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर की गई कार्यवाही

52 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद - अनुमानित कीमत 2,60,000/- रूपये

जप्त सम्पत्ति - 1 मोटर सांयकल ओ.डी. 02/ डी 1374, आर सी बुक, 800 ₹

नाम आरोपी:-
1) जगन्नाथ सगरिया पिता भगवान सगरिया उम्र 30 वर्ष निवासी कुमटीगुड़ा थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी  (उड़ीसा)
2) कार्तिक बाघ पिता हनु बाघ ,उम्र 25 वर्ष निवासी चित्रकोंडा थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी (उड़ीसा)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर पुलिस को एक बार पुनः अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोगों के द्वारा  उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ में अवैध  गांजा का परिवहन कर जगदलपुर में  विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश में हैं। 



सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में  टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। 



उक्त टीम के द्वारा एन.एम.डी.सी.चौक में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहन की पहचान कर एक मोटरसाइकिल को रोककर दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम जगन्नाथ सगरिया और कार्तिक बाघ  दोनों निवासी मलकानगिरी (उड़ीसा)  का होना बताया गया जो अपने द्वारा मोटर सांयकल क्र० ओडी -02/ डी 1374  में कुल 52 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को विक्रय करने की नीयत से परिवहन करते जगदलपुर तरफ आना बताया गया। 



आरोपी जगन्नाथ सगरिया और कार्तिक बाघ  के कब्जे से 52 किग्रा अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 2,60,000/- रूपये आंकी गई है, बरामद कर जप्त किया गया है साथ मे आरोपियों के कब्जे से, 01मोटरसाइकिल क्र० ओ0डी0- 02/ डी 1374 , 800 ₹ नगद राशि  जप्त किया गया। 

मामले में आरोपी जगन्नाथ सगरिया, कार्तिक बाघ के विरूद्व धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर  न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक- एमन साहू
स.उ.नि- नीलाम्बर नाग
प्र.आर. - चोवादास गेंदले
आरक्षक - बबलू ठाकुर , रविराज ठाकुर।

Post a Comment

0 Comments