महिला एवं बाल विकास विभाग सचिव ने आस्था विद्या मंदिर का किया अवलोकन

महिला एवं बाल विकास विभाग सचिव ने आस्था विद्या मंदिर का किया अवलोकन

छत्तीसगढ़ ( गीदम - दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह ।  महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन की सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने गीदम के जावंगा एजुकेशन सिटी में स्थित आस्था विद्या मंदिर इंगलिश मीडियम स्कूल का जायजा लिया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा विभिन्न विज्ञान उपकरणों के माध्यम से किये जा रही नवाचारों और प्रयोगों का प्रदर्शन किया गया।



 

विज्ञान व तकनीकी विभाग, भारत सरकार और राष्ट्रीय नवाचर फाउन्डेशन भारत द्वारा इंस्पॉयर अवार्ड मानक 2020-21 पुरस्कृत विद्यार्थियों के मॉडल का जानकारी ली। विद्यार्थियों राहुल मरकाम, अमित नाग, हितेश साहू, नागेंद्र पटनायक, सागर भास्कर व मार्गदर्शक शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ के नवाचार और अविषक मॉडल की प्रस्तुति पर सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने सराहना व बधाई दी और नवान्वेषण द्वारा समाज कल्याण व विकाश हेतु कार्य करने की प्रेरणा दी। 



दांतेवाड़ा जिला प्रशासन और एनएमडीसी लिमिटेड के सहयोग से बस्तर संभाग के सातों जिले के नक्सली हिंसा से प्रभावित, अनाथ व गरीब बच्चों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा के साथ साथ गुणवत्ता शिक्षा, खेल, कला और अन्य सुविधाओं का उपलब्ध आस्था विद्या मंदिर कराती है। विधालय के लाईब्रेरी, स्मार्ट क्लास, संगीत विभाग और विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण किया तथा वहां किये गये कार्यों की सराहना की और एजुकेशन सिटी में स्तिथ शिक्षण संस्थानों की जानकारी ली। 



इस दौरान दांतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, एसडीएम अविनाश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीति दुर्गम, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, महिला और बाल विकाश विभाग दांतेवाड़ा जिला कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी गीदम रितेश कुमार टंडन, गुलशन देशमुख, गीदम एबीईओ सुश्री भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वयक अनिल शर्मा, आस्था विद्या मंदिर के उपप्राचार्य रवींद्रनाथ पाणिग्राही, लाइब्रेरियन नाथूराम अनंत, संगीत शिक्षक मुकेश कश्यप और कंप्यूटर शिक्षक अमर ठाकुर मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments