महारानी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत दंडित बंदी बरतूराम पटेल की मृत्यु के कारणों की करेंगे मजिस्ट्रियल जांच

महारानी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत दंडित बंदी बरतूराम पटेल की मृत्यु के कारणों की करेंगे मजिस्ट्रियल जांच

एसडीएम जीआर जांच अधिकारी नियुक्त

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । महारानी अस्पताल जगदलपुर में उपचार के दौरान मृत केन्द्रीय जेल जगदलपुर के दंडित बंदी बरतूराम पटेल के मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी जगदलपुर जीआर मरकाम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी जगदलपुर  जीआर मरकाम ने बताया कि अधीक्षक केन्द्रीय जेल जगदलपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार दंडित बंदी बरतूराम पटेल पिता चिंतुराम पटेल सांकिन मरारपारा कोण्डागांव को उपचार हेतु 12 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 



महारानी अस्पताल से प्राप्त मृत्यु सूचना पत्र के अनुसार दंडित बंदी बरतूराम पटेल को 12 जून 2021 को सुबह 6.30 बजे मृत घोषित किया गया। जिसकी रैपिड एन्टीजन रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी जगदलपुर को उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस घटना के संबंध में किसी प्रकार दस्तावेज, लिखित या मौखिक साक्ष्य या आपत्ति कलेक्टोरेट जगदलपुर के कक्ष क्रमांक जी 15 में 28 सितम्बर 2021 तक प्रस्तुत की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments