स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने किया निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने किया निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ. आलोक शुक्ला ने आज अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान डिमरापाल में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूरा कराने एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।



इस दौरान संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र, कलेक्टर रजत बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ. यूएस पैकरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी राजन तथा शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. केएल आजाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।




प्रमुख सचिव डाॅ. शुक्ला ने अधिकारियों के साथ शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती मरीजों का समुचित इलाज करने तथा जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। 



डाॅ. शुक्ला ने शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल के अधीक्षक के कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के कार्यों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल जगदलपुर को पूरे बस्तर संभाग का प्रमुख चिकित्सा संस्थान बताते हुए।



 

अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डाॅ. शुक्ला ने कोरोना वायरस के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इससे उत्पन्न किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु अस्पताल में किए गए उपायों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर एवं वेंटिलेटर आदि की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली तथा कोरोना के मरीजों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments