सांसद, संसदीय सचिव एवं महापौर ने हीराखंड एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सांसद, संसदीय सचिव एवं महापौर ने हीराखंड एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन महापौर श्रीमती सफीरा साहू एवं नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू ने भुवनेश्वर से जगदलपुर तक चलने वाले हीराखंड एक्सप्रेस के एल एच बी रैक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



इस अवसर पर रेलवे भवन दिल्ली से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित रेलवे बोर्ड के अधिकारी एवं अन्य स्टेशनों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।



इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने कहा की पहले बस्तर की आवाज संसद में सुनाई नहीं पड़ती थी अब सांसद में आवाज गूंजने का परिणाम है की यह सुविधाएं मिल रही हैं।



विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बस्तर से रेलवे अभी तक केवल राजस्व ही प्राप्त करता रहा है सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं उन्होंने समलेश्वरी एक्सप्रेस एवं विशाखापत्तनम नाईट एक्सप्रेस सहित दुर्ग एक्सप्रेस को जल्द से जल्द आरंभ करने सहित लामनी एवं केशलूर में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए मांग की।

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन महापौर श्रीमती सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव, पार्षद कोमल सेना,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान, हेमु उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, महादेव नाग,अनुराग महतो,जाहिद हुसैन,महेश त्रिवेदी सहित रेलवे के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments