संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से ब्लड कैंसर से मृत बच्चे के परिजनों को मिली पांच लाख की आर्थिक सहायता

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से ब्लड कैंसर से मृत बच्चे के परिजनों को मिली पांच लाख की आर्थिक सहायता

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विदित हो की जगदलपुर शहर के कुम्हार पारा निवासी सुजित राय पिता नानी राय के पुत्र तुषार राय जो की ब्लड कैंसर के गंभीर बिमारी से पीड़ित थे उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने का निवेदन किया था पर इलाज के दौरान ही तुषार राय का दुखद निधन एम्स रायपुर में दिनांक 23/07/21 हो गया जिस पर परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए थे जिसका चेक आज विधायक कार्यालय में प्रदान किया गया।



आर्थिक सहायता प्राप्त होने पर सुजीत राय ने अपने परिवार सहित प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस वीपरीत परिस्थितियों में उनके परिवार की आर्थिक सहायता की है उनका परिवार जीवन भर आभारी रहेगा बच्चे के इलाज कराने में उनका परिवार आर्थिक कठिनाईयों में आ गया था पर कांग्रेस की संवेदनशील सरकार की सहायता से उन्हें इस आर्थिक परेशानियों से निजात मिलेगी।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments