मोटर सायकल चोरी करने वाले शातिर गिरोह पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
गिरोह की चैनल को पुलिस ने किया ध्वस्त
डिमरापाल, नया बस स्टैंड जगदलपुर, भिलाई से की गई मोटरसाइकिल की चोरी।
चोरों के कब्जे से 3 मोटर सायकल,बरामद
जप्त मोटर सायकलों की अनुमानित कीमत 210,000/- रूपये।
मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्र. सी.जी. 17 के टी 1312, बुलेट क्र. सी.जी. 17 केएस 5380, सी.जी. 07 बी एफ 2143
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामडे़ के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी निरीक्षक राजेश मरई के नेतृत्व में माल - मुलजिम की पतासाजी हेतु टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा आज संदेह के आधार पर तीन व्यक्तियों को भानपुरी अस्पताल के सामने से घेराबंदी कर पकडा गया, जिनसे पूछताछ पर अपना नाम 1. भरत उर्फ भावेश बंछोर 2. योगेश नाग 3.सुकरीत नाग निवासी फरसागुड़ा का होना बताया गया जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो क्रमांक सी.जी. 17 केटी 1312 जप्त किया गया एवं पूछताछ दौरान बताया कि दिनाँक 01 सितम्बर को भरत उर्फ भावेश बंछोर, योगेश नाग, सुकरीत नाग ने मेडिकल कॉलेज डिमरापाल से उक्त मोटरसाइकिल को चोरी कर बेचने की नीयत से ग्राहक की तलाश में भानपुरी आ रहे थे जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ना बताए।
पूछताछ पर संदेहियों ने बताया कि करीब 2 माह पहले भावेश और रितिक ठाकुर (कोंडागाँव) द्वारा बस स्टैंड जगदलपुर क्षेत्र से एक बुलेट क्र. सी. जी. 17 के.एस. 5380 को चोरी करना और उक्त बुलेट को रितिक ठाकुर ,पवन पटेल और आदर्श नँद उर्फ गोल्डी नामक व्यक्ति के माध्यम मिलकर ₹40000 में सत्यनारायण पांडे निवासी एरला कोंडागांव को बेचा गया है। उक्त वाहन को ग्राम एरला में दबिश देकर सत्यनारायण पांडे के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है।
पूछताछ पर पता चला कि आदर्शनंद उर्फ गोल्डी भी एक चोरी का बजाज पल्सर पल्सर मोटरसाइकिल चलाता है जिस पर आदर्श उर्फ गोल्डी से पूछताछ किया गया जो बताया कि कुछ दिन पूर्व भिलाई गया था जहां से एक पल्सर मोटरसाइकिल को चोरी करना बताने पर आरोपी आदर्श नंद उर्फ गोल्डी से पल्सर मोटरसाइकिल सी.जी. 07 बी एफ / 2143, को बरामद किया गया इस प्रकार आरोपियों द्वारा डीमरापाल, भिलाई नया बस स्टैंड जगदलपुर से मोटरसाइकिल को चोरी कर विक्रय करने का कृत्य किया गया है। आरोपियों द्वारा अपराध कारित करना कबूल करने आरोपी आदर्श नंद उर्फ गोल्डी के कब्जे से बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सी.जी. 07बी एफ / 2143, सत्यनारायण पांडे के कब्जे से बुलेट सीजी 17के एस / 5380, एवं आरोपीगण भरत बंछोर, सुकृत, योगेश के संयुक्त कब्जे से मोटरसाइकिल स्प्लेंडर सी.जी. 17/ के.टी.1313 एवं सभी आरोपियों से 1-1नग मोबाइल - कुल 7 मोबाइल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।
किस आरोपी से क्या जप्त किया गया-
1.आरोपी आदर्श नंद उर्फ गोल्डी से पल्सर मोटरसाइकिल सीजी 07/ बी एफ 2143
2.सत्यनारायण पांडे से बुलेट सी.जी. 17केएस / 5380,
0 Comments